Pages

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज : अनस मिस्टर, अर्पिता बनी मिस फ्रेशर

लखनऊ। मेरा बालम थानेदार..., अभी तो पार्टी शुरू हुई है..., आजा नचले भांगड़ा.., रघुकुल रीत सदा चली आई... जैसे गानों पर मस्ती में थिरकते छात्र-छात्राएं। मौका था सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज (कॉलेज ऑफ नर्सिंग) में आयोजित फ्रेशर पार्टी का। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए डांस ने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। फ्रेशर पार्टी में डांस, मस्ती के साथ पहली बार कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं को टैलेंट दिखाने का मौका मिला। फ्रेशर पार्टी में रैंप मॉडलिंग सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। सभी स्टूडेंट्स ने जूनियर-सीनियर का भेद मिटाते हुए खूब मस्ती की। 

इस दौरान पाठ्यक्रम बीपीटी प्रथम सेमेस्टर के छात्र अनस को मिस्टर फ्रेशर व बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अर्पिता उपाध्याय को मिस फ्रेशर चुना गया। वहीं महिलाएं कैसे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकती हैं इस पर आधारित नाटक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कालेज की प्राचार्या डॉ. शीला तिवारी ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि नवआगन्तुक विद्यार्थियों के स्वागत में आयोजित इस कार्यक्रम के द्वारा ना सिर्फ नवागन्तुक विद्यार्थियों को अपने सीनियर का परिचय मिलता है बल्कि उन्हें भी नव आगन्तुकों की प्रतिभा के बारे में पता चलता है। उन्होंने कहाकि छात्र-छात्राएं कल अपने ज्ञान, उज्जवल चरित्र और आधुनिकता के सम्मिश्रण से एक सशक्त भारत के निर्माण में सफल सिद्ध होंगे। 

फ्रेशर पार्टी की शुरुआत छात्राओं ने गणेश वंदना से की। फिर म्यूजिक के धुन पर रैंपवॉक के बाद छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। नर्सिंग कॉलेज के समस्त शिक्षक-शिक्षकाओं ने छात्र-छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में  प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया और छात्राओं को उच्च शिक्षा व अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ