Pages

रुद्रा ट्रेडर्स : सुंदरकांड पाठ, भंडारे संग धूमधाम से मनाई पहली वर्षगाँठ

लखनऊ। गोमतीनगर रेल विहार कॉलोनी तिराहे पर स्थित इलेक्ट्रिकल सामानों व अप्लाइन्सेज के भव्य शोरूम रुद्रा ट्रेडर्स की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं विधिवत पूजन के साथ हुआ। महावीर जन सेवा समिति के द्वारा भजन पूजन किया गया। समारोह में भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने रुद्रा ट्रेडर्स के मनोज कुमार और कन्हैया लाल चौहान को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएँ और बधाई दी। 


भजन पूजन के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया। देर शाम तक चले भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने पूड़ी सब्जी व बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर थियेटर कलाकार अर्चना जैन, संजय जैन, रुचि अरोरा, सूरज पाण्डे, सुरेश, शोमेश, शोभित अवस्थी और अनुराग का मुख्य रुप से सहयोग रहा। कार्यक्रम में लखनऊ के कई सम्मानित व्यापारी, समाजसेवी, कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए।

मनोज कुमार ने बताया कि रुद्रा ट्रेडर्स अपने ग्राहकों को हमेशा ही बेहतर गुणवत्ता वाले समान और बेहतर सेवा प्रदान करता रहेगा। रुद्रा ट्रेडर्स पर ग्राहकों को अपने घर के लिये सभी प्रकार के इलेक्ट्रीकल और लाइट के सभी समान उचित दाम पर उपलब्ध रहेंगे। रुद्रा ट्रेडर्स मुख्य रुप से हैवेल्स, ओरिएंट, आरआर फाइब्रोस, सीएनएस, क्रेसेंट, प्लाजा वायर और क्रॉम्पटन जैसे ब्रान्ड के थोक विक्रेता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ