Pages

आंचलिक विज्ञान नगरी : ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का आगाज, ऐसे करें प्रतिभाग

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर के प्रथम बैच का आगाज सोमवार को बड़े उत्साह के साथ किया गया। जिसमें लगभग 70 छात्रों ने क्रिएटिव किड्स आर्ट, दो समूहों में साइंटिफिक टॉय मेकिंग, एस्ट्रोलैब, फन विद इलेक्ट्रॉनिक्स और रोबोटिक्स जैसे 6 विषयों में प्रतिभागिता कर रहे हैं।

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को पोषित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है और उन्हें नवीन विज्ञान परियोजनाओं को बनाने में प्रशिक्षित करना है। जो उन्हें अवधारणाओं को समझने और अपने रचनात्मक विचारों का उपयोग करके घर पर विज्ञान मॉडल बनाने का प्रशिक्षण इत्यादी शामिल है। पूरे पाठ्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि उन्हें अपने स्कूल के पाठ्यक्रम में भी मदद मिल सके।

प्रथम दिवस में सभी प्रतिभागियों को शिविर के बारे में समुचित परिचय दिया गया और शिविर से सम्बंधित सामग्री प्रदान की गई। प्रतिभागियों के लिए 'सुपर कूल शो' पर एक रोमांचक विज्ञान प्रदर्शन आयोजित किया गया। विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में पहले दिन के प्रोजेक्ट्स भी पूर्ण किए गये। सभी बच्चे अपनी प्रतिभागिता को लेकर अति उत्साहित दिखे।

दूसरे एवं तीसरे शिविर हेतु पंजीकरण चालू हैं जो कि क्रमशः 29 मई 2023 और 5 जून 2023 से आयोजित किये जायंगे और कुछ ही सीटें शेष हैं। उपरोक्त शिविरों में भाग लेने के इच्छुक छात्र आंचलिक विज्ञान नगरी में पंजीकरण हेतु सीधा संपर्क कर सकते हैं। चूंकि शिविरों में सीटें सीमित हैं, प्रविष्टियां पहले आओ - पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण फॉर्म भरकर किये जायंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ