Pages

बाल निकुंज : भवानी प्राइवेट आईटीआई के मेधावियों ने लहराया सफलता का परचम

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की व्यवसायिक शाखा भवानी प्राइवेट आईटीआई अलीगंज के इलेक्ट्रिकल और फिटर ट्रेड के इंटर फाइनल प्रशिक्षु वर्ष 2023 का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। रविवार को एनसीवीटी नई दिल्ली द्वारा घोषित परीक्षाफल में भवानी प्राइवेट आईटीआई के इलेक्ट्रिकल ट्रेड के प्रशिक्षु 'गुलशन गुप्ता 'ने द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल 94% और संपूर्ण परीक्षा फल 91% के साथ उत्तीर्ण का संस्था का नाम ऊंचा किया है। आशीष कुमार ने 90%, आशीष मौर्या ने 87%, अंकित कुमार ने 84%, अजहरुद्दीन अंसारी ने 84%, आकाश सिंह ने 83%, दीपक कुमार 82% के साथ सफलता हासिल कर कॉलेज व परिवार का नाम रोशन किया है। संस्थान परिसर में आयोजित समारोह में प्रबंध निदेशक हृदय नारायण जयसवाल, प्रबंधिका अलका जायसवाल ने सभी मेधावियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी।

प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष 17 प्रशिक्षुओं ने प्रवेश लिया था। सभी प्रशिक्षुओं में एक नया जोश देखा गया। इलेक्ट्रिकल ट्रेड के प्रशिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान में शिक्षकों द्वारा रेगुलर क्लासेस चलाई जाती है। जिसमें प्रयोगात्मक कार्य के दौरान बच्चों को ट्रेड के अनुसार प्रतिदिन विधिवत रूप से सिखाया जाता है। उत्तीर्ण होने वाले सभी प्रशिक्षु पूर्ण रूप से कुशल और सफल तकनीशियन के रूप में निकलते हैं। जो आगे चलकर स्वरोजगार एवं विभिन्न सेवा क्षेत्रों में पूरी क्षमता से फिटर एवं इलेक्ट्रिकल के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक हृदय नारायण जयसवाल, प्रबंधिका अलका जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव, इंचार्ज एवं सभी शिक्षक एवं प्रशिक्षु छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ