Pages

शालीमार गेटवे मॉल : वंचित समुदाय के बच्चों संग बांटी रक्षाबंधन की खुशियां

लखनऊ। शालीमार गेटवे मॉल ने रक्षा बंधन के अवसर पर वंचित समुदाय के छोटे बच्चों को मॉल में आमंत्रित किया। इसका उद्देश्य टीम एमएसजी के सहयोग से आमंत्रित किए गए बच्चों के साथ पर्व की खुशियां बांटना था। 

यह कार्यक्रम बच्चों के लिए रविवार मौज-मस्ती और उत्साह का दिन बना गया। बच्चों ने मॉल में विभिन्न खेलों में भाग लेने के साथ ही स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से शालीमार गेटवे मॉल ने समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अग्रणी बने रहने की प्रतिबद्धता को दोहराया। यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव से कहीं अधिक बढ़कर रहा। कार्यक्रम वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले इन बच्चों के जीवन में खुशियाँ लाने की दिशा में में एक सार्थक कदम साबित हुआ।
शालीमार ग्रुप के डायरेक्टर कुणाल सेठ ने इस आयोजन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हम समाज के सभी वर्गों में खुशियां बांटना चाहते हैं। भाई बहन के अटूट बंधन के पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर इन छोटे बच्चों के साथ हमने खुशियों के पल साझा किए। इन बच्चों को ऐसे खुशी के क्षणों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। यह आयोजन इसी दिशा में हमारा एक छोटा सा प्रयास है, जिससे उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ