google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> डालीगंज तिराहा व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या होगी दूर

Pages

डालीगंज तिराहा व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या होगी दूर

सुगम यातायात के लिए रोटरी के व्यास को किया जाएगा कम आईलैंड व डिवाइडर को किया जाएगा री-डिजाइन 

चौराहों की री-मॉडलिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

रूमी गेट के पास जल्द गुलजार होगी लजीज गली, म्यूजियम ब्लॉक में फिनिशिंग का काम हुआ शुरू

लखनऊ। डालीगंज तिराहा व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा चौराहों की री-मॉडलिंग का काम कराया जा रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने परियोजनाओं का निरीक्षण करके कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

 


एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि डालीगंज तिराहा व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। खासतौर से पीकआवर्स में यह समस्या बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे मेडिकल कॉलेज में रोजाना बड़ी संख्या में आने वाले मरीजों व मेडिकल स्टॉफ को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए डालीगंज तिराहा और मेडिकल कॉलेज चौराहे का सर्वे कराया गया था। सर्वे में दिये गये सुझावों के आधार पर अब इनकी री-मॉडलिंग का कार्य कराया जा रहा है। 


इस क्रम में लगभग 72 लाख रूपये से मेडिकल कॉलेज चौराहा और लभगग 87 लाख रूपये से डालीगंज तिराहे की सूरत बदली जाएगी, जिसका कार्य शुरू करा दिया गया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि दोनों जगहों पर रोटरी का व्यास अधिक होने से ट्रैफिक के संचालन में बाधा आती है। इसलिए रोटरी के व्यास को कम किया जाएगा। साथ ही सड़क का निर्माण कराते हुए मीडियन का विस्तार कराया जाएगा। इसके अलावा आईलैंड को सुधारते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत रोड मार्किंग करायी जाएगी और साइनेज बोर्ड लगवाये जाएंगे। 

सितम्बर माह तक काम पूरा करने का टारगेट

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए सितम्बर माह तक पूर्ण करने का टारगेट दिया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि कार्य की जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक सिग्नल, सीसीटीवी कैमरे व बिजली के खम्भे आदि शिफ्ट करने का काम सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित करके पूर्ण करा लिया जाए। 

जल्द गुलजार होगी लजीज गली

हुसैनाबाद में घंटा घर के पास निर्मित की जा रही लजीज गली जल्द गुलजार होगी। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हेरिटेज जोन का निरीक्षण करके विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करी। उन्होंने म्यूजियम ब्लॉक में कराये जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया। वर्तमान में फिनिशिंग व विद्युतिकरण का काम कराया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि निर्धारित समयअवधि में काम पूर्ण करा लिया जाए। इस मौके पर मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा व अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ