Rajasthan school collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई। इस हादसे से पांच बच्चों की मौत हो गई और लगभग 15 बच्चे घायल हो गए। अभी 41 बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से एक बार बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। मलबे से निकाले गए करीब 35 बच्चों में से 19 को हल्की चोट लगी हैं, जिनका मनोहर थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह हादसा सुबह करीब 8 बजे तब हुआ जब राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में पिपलोदी प्राइमरी स्कूल के बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे। इसी दौरान स्कूल की छत अचानक गिर गई। इस हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई और 15 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय स्कूल में 70 बच्चे मौजूद थे। अभी भी मलबे में 41 बच्चों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके बाद जिला कलेक्टर और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस, प्रशासन, और NDRF की टीमें तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। झालावाड़ के SP अमित कुमार बुदानिया की ओर से जानकारी दी गई है कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की यह इमारत काफी समय से जर्जर हालत में थी, लेकिन फिर भी इसमें पढ़ाई जारी थी. लोगों ने कई बार इस पर ध्यान देने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस हादसे देश में ऐसे जर्जर स्कूलों को लेकर सवाल खड़े कर दिए है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, 'स्कूल की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित इलाज सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!'
0 टिप्पणियाँ