गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल शुक्रवार को शहर में निरीक्षण करने निकली थीं। निरीक्षण के दौरान जब मेयर की नजर ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध मजार और उस पर चढ़ी हरी चादर पर पड़ी तो वह भड़क उठीं। उन्होंने कहा पहले भी मना किया था, लेकिन दोबारा अवैध कब्जा किए जाने पर उन्होंने मौलाना को जमकर लताड़ा। मजार पर प्रसाद चढ़ाने आए शख्स बलविंदर की भी क्लास लगा दी। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है।
मेयर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रीन बेल्ट पर किसी भी प्रकार का धार्मिक अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौलवी पर एफआईआर दर्ज करने और मजार की स्थिति की जांच के आदेश दिए। मेयर ने नगर निगम टीम से कहा कि शहर के ग्रीन स्पेस को संरक्षित रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, और अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि धार्मिक आस्था का सम्मान है, लेकिन नियमों के विरुद्ध किसी भी धर्म के नाम पर सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करना गलत है। ग्रीन बेल्ट की जमीनें जनता के लिए होती हैं और उन पर किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।
शहरवासियों से अपील करते हुए मेयर ने कहा कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों या अतिक्रमण की सूचना तुरंत नगर निगम को दें ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें।
0 टिप्पणियाँ