google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> बाल निकुंज में हिन्दी दिवस पर हुई सुलेख, कविता पाठ, पोस्टर प्रतियोगिता

Pages

बाल निकुंज में हिन्दी दिवस पर हुई सुलेख, कविता पाठ, पोस्टर प्रतियोगिता

लखनऊ। हिन्दी दिवस के अवसर पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज की सभी शाखाओं में सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें सुलेख प्रतियोगिता, पोस्टर, कविता पाठ एवं हिन्दी व्याख्यान प्रतियोगितायें विशेष रहीं।



इन प्रतियोगिताओं में शाखावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को उनके घरों पर जाकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा में कक्षा 6 की ओसियन सिंह को प्रथम, कक्षा 10 की विद्या कश्यप को द्वितीय एवं कक्षा 5 उन्नति राजपूत को तृतीय विजेता घोषित किया गया।



वहीं बाल निकुंज इण्टर कालेज में प्राइमरी वर्ग के प्रिंस शुक्ला को प्रथम, आदर्श रावत को द्वितीय और यश यादव को तृतीय विजेता घोषित किया गया। जबकि डे-बोर्डिंग शाखा से अर्चना को प्रथम, प्रीति को द्वितीय तथा पूर्णिमा सिंह को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ