Pages

अगर आपके पास भी है ये मोबाइल तो नये साल से नहीं चलेगा Whatsapp

लखनऊ, साल 2021,यानी नये साल से अगर आप पुराने मोबाइल का इस्तेमाल बंद नहीं करेंगे तो WhatsApp नहीं चला सकेंगे। एक जनवरी से WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए काम करना बंद कर देगा। यह हर साल होता है। कंपनी ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी कर दी है, इनमें  iOS 9 और एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर WhatsApp काम नहीं करेगा। 

कम्पनी की ओर से बताया गया कि WhatsApp के सारे फीचर्स यूज करने के लिए iPhone यूजर्स को iOS 9 या उससे ऊपर और एंड्रॉयड यूजर्स को 4.0.3 या उससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल करना होगा। 

एक जनवरी से WhatsApp किन-किन स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा। ऐपल के iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6, और iPhone 6S को ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 से अपडेट करना होगा, अगर ऐसा नहीं किया तो इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp नहीं चलेगा. हालांकि iPhone 6S, 6 Plus, और iPhone SE को iOS 14 से अपडेट किया जा सकता है.


इन Android फोन में भी नहीं चलेगा WhatsApp


इसके अलावा एंड्रॉयड स्मार्टफोन जो Android 4.0.3 पर नहीं काम करते हैं, उनमें भी WhatsApp नहीं चलेगा. इन स्मार्टफोन्स में HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy S2 जैसे मॉडल्स को शामिल किया गया है।

इसे इस तरह से समझ सकते हैं


सबसे पहले सेटिंग में जाएं. इसके बाद General पर टैप करें। अब आप जैसे ही Information पर टैप करेंगे आपको ऑपरेटिंग सिस्टम की डिटेल्स मिल जाएगी। वहीं अगर आप Android यूजर्स हैं तो सबसे पहले Settings में जाएं. अब About Phone में जाकर फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पता लगा सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ