Pages

अनाधिकृत तरीके से जमीन बेचने पर दिलीप सिंह बाफिला के खिलाफ एफआईआर

महासमिति का आरोप एलडीए अपनी ही जमीन नहीे ले पा रहा

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार में अनाधिकृत तरीके से भूखंडों को बेचने के आरोप में दिलीप सिंह बाफिला के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने जनहित में यह एफआईआर दर्ज करायी है। इससे पहले सरकारी फाइलों से छेड़छाड़ के मामले में एलडीए बाफिला के खिलाफ एफआईआर लिखा चुका है। हालांकि अभी तक इस मामले में बाफिला की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई छानबीन ही की गई। 

उमाशंकर ने बताया कि गोमती नगर विस्तार सेक्टर 1 के खसरा संख्या 23,28,29,30 और 17 जो चकरोड है उसे बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी समिति लोगोंं को अनाधिकृत तरीके से बेचने का कार्य कर रही है। यह जमीन प्राधिकरण की है और प्राधिकरण ने उन्हें सेक्टर एक मे खसरा संख्या 13पी, 14पी,15पी, 16, 18पी, 221पी, 222 और 223पी दिया है ऐसे में कहीं न कहीं प्राधिकरण की संपत्ति खसरा संख्या 23,28,29,30 और 17 जो चकरोड है, उसे अनाधिकृत तरीके से बेचने का कार्य किया जाना गलत है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पिछले दिनों एलडीए से भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहींं हुई। 

उमाशंकर दुबे ने बताया कि कई ऐसे आवंटी हैंं जिन्होंने पहले बाफिला से जमीन खरीदी थी लेकिन एलडीए से जमीन का आवंटन होने के बाद भी बाफिला ने जमीन आवंटियों को नहीं दी। महासमिति के पास लगातार जनता की शिकायतें आ रही थींं जिसमेंं दिलीप सिंह बाफिला ने अपने सदस्योंं को जमीन देने का वायदा करने के बाद भी जमीन नहींं दिया। एलडीए से भी जनता को कोई सहयोग नहींं मिल रहा है। उन्होंंने बताया की एलडीए अपनी ही जमीन को भूमाफियाओं से नहीं ले पा रहा है। अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर एफआईआर लिखाना पड़ा है। उमाशंकर दुबे का आरोप है कि एलडीए ने दिलीप सिंह बाफिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना है कि? पुलिस को एलडीए से सहयोग नहींं मिल रहा है। इस मामले में भी एलडीए की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। आखिर बाफिला के खिलाफ कार्यवाही क्योंं नहींं हो रही? वह मुझसे भी कई बार सम्पर्क कर चुके हैं। व्हॉॅट्सएप काल करते हैं जिससे कोई उनकी बात रिकार्ड न कर सके। यही नहीं राज्यपाल के साथ अपनी फोटो भेज कर भी डराते हैं। पुलिस आखिर क्यों नही गिरफ्तार कर पा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ