google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> सम्मान पाकर खिले बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के मेधावियों के चेहरे

Pages

सम्मान पाकर खिले बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के मेधावियों के चेहरे

लखनऊ। "होलिया में उड़े रे गुलाल..." गाने पर जब प्राइमरी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तो विद्यालय प्रांगण करतल ध्वनि से गूंज उठा। मौका था बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा में गुरुवार को आयोजित ऑनलाइन हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कक्षावार टॉप 5 मेधावियों के सम्मान समारोह का। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय पार्षद रूपाली गुप्ता व विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल संग अभिभावकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर और माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया। 

मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय पार्षद रूपाली गुप्ता व विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने मेधावियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कोरोनाकाल में घर पर रहकर बच्चों को शिक्षारत बनाये रखने के लिए अभिभावकों की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। पार्षद रुपाली गुप्ता ने कहाकि गुरु और मां का जो स्थान है वो और किसी का नहीं है। बाल निकुंज का नाम राजधानी के सम्मानित विद्यालयों में है और टीचर्स भी कड़ी मेहनत कर स्टूडेंट्स को ऊंचाइयों तक पहुँचा रहे है।

"होलिया में उड़े रे गुलाल..."

इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया। नर्सरी के नन्हें मुन्नों ने मां सरस्वती वंदना "हे शारदे मां, हे शारदे मां, अज्ञानता से हमें तार दे मां..." पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि केजी - द्वितीय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं प्राइमरी के बच्चों ने "बावन गज..." पर नृत्य प्रस्तुत कर धमाल मचाया तो "होलिया में उड़े रे गुलाल..." गाने पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को होली के रंग में रंग दिया।

सफलता के लिए टाईम मैनेजमेंट बहुत जरूरी - एचएन जायसवाल

विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल ने कहा कि यदि कोई कमियां हो तो अभिभावक विद्यालय में उपलब्ध रजिस्टर में दर्ज कर सकते है और बता सकते है, जिससे उसका निदान किया जा सके। करीब 90 प्रतिशत अभिभावकों ने कोरोनाकाल में पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर प्रतियोगिता का दौर है और उसमें सफलता के लिए टाईम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। एक शब्द किसी भी बच्चे का कायाकल्प कर सकता है ऐसे में पूरा प्रयास करें कि विद्यालय में बच्चे की अनुपस्थिति न हो।

उन्होंने कहाकि बच्चों को संस्कारित बनाने में टीचर्स के साथ ही माता पिता की भूमिका भी अहम है। ऐसे में हम सभी का फर्ज है कि बच्चों को अच्छी जानकारियां दे और उसे शिक्षित बनाएं। बच्चों को धर्म व ज्ञान की बातें भी बताएं और धार्मिक ग्रंथ पढ़ने के लिए प्रेरित करें। कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने कहाकि कोरोनाकाल में भी बाल निकुंज परिवार ने बच्चों की शिक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया। अभिभावकों के सहयोग व टीचर्स की कड़ी मेहनत से ऑनलाइन शिक्षण कार्य निरंतर जारी है।

प्ले ग्रुप में नैतिक यादव, नर्सरी में इशिका यादव, केजी-2ए में आद्या माल विशेन, केजी-2बी में अंश प्रजापति, केजी-1बी में भाव्या, केजी-1ए में माहम कुमार, कक्षा-1बी में सोनाक्षी मौर्या, कक्षा-2बी में श्रिया वर्मा, कक्षा-3बी में आयुषी ने प्रथम स्थान हासिल कर अपने परिवार व विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर कालेज के कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप-प्रधानाचार्य, इंचार्ज व शिक्षकगण, अभिभावक उपस्थित रहे।

इन मेधावियों ने टॉप-5 में बनाई जगह, मिला सम्मान

प्ले ग्रुप बी में इंद्रजीत ने प्रथम, आयुषने द्वितीय, अवंता ने तृतीय, जुनैद ने चतुर्थ, भूमि ने पंचम, प्ले ग्रुप बी में नैतिक यादव ने प्रथम, विधि भारतीय ने द्वितीय, इलमा ने तृतीय, अर्णव मौर्या ने चतुर्थ, अली अहमद खान ने पंचम स्थान हासिल किया। नर्सरी ए में ओमजी ने प्रथम, अनुप्रिया ने द्वितीय, आदित्य ने तृतीय, अनन्या सिंह ने चतुर्थ, आरना शुक्ला ने पंचम, नर्सरी बी में इशिका यादव ने प्रथम, शिवाय पाल ने द्वितीय, जयंत प्रजापति ने तृतीय, समृद्धि श्रीवास्तव ने चतुर्थ, समद अहमद ने पंचम स्थान हासिल किया।

केजी-1ए में भाव्या प्रथम, आव्या पांडेय द्वितीय, भाव्या गुप्ता तृतीय, जायरा खातून चतुर्थ, आदित्य सिंह पंचम, केजी1बी में महम प्रथम, मन्हा द्वितीय, हर्षित कुशवाहा तृतीय, स्तुति पांडेय चतुर्थ, परी सिंह पंचम स्थान पर रही। केजी 2ए में आद्या माल ने प्रथम, साक्षी मिश्रा ने द्वितीय, अक्षिता ने तृतीय, मुजानिल ने चतुर्थ, अंश शर्मा ने पंचम, केजी 2बी में अंश प्रजापति ने प्रथम, आयुष्मान ने द्वितीय, आराध्या सिंह ने तृतीय, नूर खान ने चतुर्थ, आरोही दीक्षित ने पंचम स्थान हासिल किया।

कक्षा 1ए में अक्षिता यादव प्रथम, आयुषी द्विवेदी द्वितीय, नाबा रिजवान तृतीय, आस्तिक तिवारी चतुर्थ, शुभ शिरोमणि रॉय पंचम, कक्षा 1बी में सोनाक्षी मौर्या प्रथम, दक्ष मिश्रा द्वितीय, चित्रांशी कश्यप तृतीय, कौशिकी राज चतुर्थ, प्रत्युष शर्मा पंचम स्थान पर रहे। कक्षा 2ए में श्यामजी ने प्रथम, दिव्यांशी गुप्ता ने द्वितीय, गौरांग ने तृतीय, जिज्ञासु सिंह ने चतुर्थ, अयान मिश्रा ने पंचम और कक्षा 2बी में श्रिया वर्मा ने प्रथम, निशांत शर्मा ने द्वितीय, नविका अग्रवाल व श्रुति शर्मा ने तृतीय, आदविक ने चतुर्थ, अमोघ शुक्ला ने पंचम स्थान हासिल किया।

कक्षा 3ए में समृद्धि प्रथम, स्वास्तिक द्वितीय, समर तृतीय, प्रशांत शुक्ला चतुर्थ, हिमांशी मौर्या पंचम, कक्षा 3बी में आयुषी प्रथम, सगुन निर्मल द्वितीय, नैतिक यादव तृतीय, अक्षत सोनी चतुर्थ, रुद्रांश यादव पंचम स्थान पर रहे। कक्षा 4ए में अदिति बरनवाल ने प्रथम, अदीबा अंसार ने द्वितीय, दृष्टि प्रजापति ने तृतीय, तृषा पांडेय ने चतुर्थ, आयुष शुक्ला ने पंचम और कक्षा 4बी में आयुषी राजपूत ने प्रथम, आकृति पांडेय ने द्वितीय, दामिनी यादव ने तृतीय, दिव्यांश प्रियदर्शी ने चतुर्थ, आरती गुप्ता ने पंचम स्थान हासिल किया।

कक्षा 5ए में संजना प्रजापति प्रथम, जान्हवी धनगर द्वितीय, नित्या यादव तृतीय, उन्नति राजपूत चतुर्थ, अवंतिका तोमर पंचम और कक्षा 5बी में रिया यादव व अंजली पटेल प्रथम, कौटिल्य गुप्ता द्वितीय, अक्षिता सिंह तृतीय, आयुषी गुप्ता चतुर्थ, कृतिका सिंह पंचम स्थान पर रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ