google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ से 6 की मौत, कई घायल

Pages

मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ से 6 की मौत, कई घायल

Stampede on Mansa Devi temple road. उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। भगदड़ होने में छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 35 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। किसी का हाथ टूट गया तो किसी का पैर जख्मी हो गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने राहत एवं बचाव शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भिजवाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।



बताया जा रहा है कि सीढ़ियों वाले रास्ते पर ये घटना हुई है. आशंका है कि सीढ़ियों में करंट उतर आता था, जिसके बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हालांकि लोग इसे अफवाह बता रहे हैं। 

रविवार सुबह करीब नौ बजे मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पीएम ने जताया दुख

मनसा देवी हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने एक्स पर लिखा, 'हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। पीएम ने कहा कि अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ मच गई। इससे छह लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ