Pages

इस राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित, फिर वीआईपी होने लगा वायरस

देहरादून। सालभर पहले जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था वैसा ही दौर फिर दिखाई देने लगा है। कोविड-19 के संक्रमण से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ग्रसित होने के बाद उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। डॉक्‍टरों की सलाह के बाद उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

फटी जींस पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए सीएम तीरथ सिंह रावत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्विटर पर जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि, 'मेरी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्‍टर्स की निगरानी में मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। मैं सभी के कुशल स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करता हूं।'

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 137 नए केस मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में 17 से लेकर 23 जनवरी के बीच कोविड संक्रमण के 895 मामले सामने आए थे।

प्रदेश में एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है दूसरी तरफ हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ को लेकर सरकारी महकमा अलर्ट हो गया है। राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस के तहत कुंभ के आयोजन के निर्देश जारी किए हैं, केंद्र सरकार ने प्रदेश शासन को इस बाबत पत्र भेजकर सभी इंतजाम करने को कहा है. खासकर जिन इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, वहां पर मरीजों की पहचान करने और जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ