Pages

बाल निकुंज : बच्चों ने बताई चौथे स्तम्भ की लोकतंत्र में उपयोगिता

लखनऊ। ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ के मौके पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की सभी पांचों शाखाओं में रविवार को ऑनलाइन चित्रकला, कविता-लेखन एवं निबंध लेखन प्रतियोगितायें आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से पत्रकारों को ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ की हार्दिक बधाई दी और चौथे स्तम्भ से लोकतंत्र को हमेशा एक दिशा प्राप्त हुयी उस पर अपने उदगार व्यक्त किये।

बच्चों ने लिखा कि पत्रकार देश का वह सिपाही होता है जो हर समस्या, आपदा व युद्ध को अपनी कलम से लड़ता है। वो देश व जनमानस को यथार्थ का दर्शन करवाता है, पत्रकार की कला हर तलवार, हर बंदूक व हर तोप से कही अधिक होती है पत्रकार अपनी कलम से लड़ाकू विमान की तरह सच्चाई के लिए युद्ध लड़ता है और देश की जनता को हर बात से अवगत कराता है।

कालेज की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा व समस्त प्रधानाचार्यों, इंचार्जेज व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने समस्त सम्मानित पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें दी और छात्र-छात्राओं को हमेशा लोकतंत्र में चौथे स्तम्भ का सम्मान करने की सीख दी। बच्चों ने अपनी प्रतियोगिता के माध्यम से चौथे स्तम्भ की लोकतंत्र में उपयोगिता को व्यक्त किया। कालेज की समस्त शाखाओं में अंशिका सिंह कक्षा 4, अपर्णा कक्षा 5, शौर्य धीमरी, मानसी शर्मा, मानू गुप्ता कक्षा 6, संकल्प शुक्ला, दुर्गादास प्रजापति, कक्षा 7, आराध्या गुप्ता, विभा पाल, गगन त्रिवेदी कक्षा 8 ने बाजी मारी। 

वहीं हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9अ से खुश्बू गुप्ता प्रथम, पारूल निषाद द्वितीय, भूमिका गुप्ता तृतीय, कक्षा 9 से  प्रियांशु त्रिवेदी प्रथम, उत्कर्ष शुक्ला द्वितीय, प्रियांशी श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं। हिन्दी पत्रकारिता दिवस कला प्रतियोगिता में कक्षा 6ए से वीर सिंह, करन यादव, मानस विश्वकर्मा, कक्षा 6बी से अभिनव दीक्षित, अनित्य साहू, आर्यन गुप्ता, कक्षा 7बी से आशुतोष मिश्रा, सचिन कुमार, पवन पाल, कक्षा 9ए से हार्दिक तिवारी, पारस यादव, कृष्णा गुप्ता, कक्षा 9 बी से उदित शुक्ला, विनय चतुर्वेदी, आयुष श्रीवास्तव आदि ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ