google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> महिलाओं ने अपनी मुट्ठी पर बनाया लाल रंग से प्लस का सिंबल, दिया ये संदेश

Pages

महिलाओं ने अपनी मुट्ठी पर बनाया लाल रंग से प्लस का सिंबल, दिया ये संदेश

लख़नऊ। Menstrual Hygiene Day माहवारी स्वच्छता दिवस (28 मई) के उपलक्ष्य में सृजन फाउंडेशन के माहवारी स्वच्छता अभियान 'हिम्मत' के अंतर्गत 24 मई से 30 मई तक 7 दिवसीय पीरियड्स अवेयरनेस कैंपेन चलाई जा रही है। जिसमें ऑनलाइन एक्टिविटीज कराई जा रही हैं। इसी श्रृंखला में पहले दिन 24 मई को सभी प्रतिभागियों ने अपनी मुट्ठी पर लाल रंग से प्लस का सिंबल बनाकर यह प्रदर्शित किया कि वो पीरियड्स को लेकर पॉजिटिव हैं और उनको अपने पीरियड्स होने पर गर्व है। साथ ही सबने लाल रंग के कपड़े भी पहने थे।

स्वाति जैन, रोमा श्रीवास्तव, रश्मि पांडेय, नीरजा द्विवेदी, ज्योती किरन रतन, शालिनी सिंह, अदिति कटियार, संध्या बाठला ने इसमें प्रतिभाग किया। हिम्मत अभियान के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमित सक्सेना ने बताया कि लाल रंग महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। लाल साड़ी, लाल चूड़ियां, लाल सिंदूर यानी कि महिलाओं की हर सौभाग्य की चीज में लाल रंग उपस्थित रहता है, लेकिन जब बात आती है महावारी के लाल रंग की तो उसको बहुत ही गलत नजर से देखा जाता है। इसलिए आज की यह एक्टिविटी करवाई गई की माहवारी का जो लाल रंग है वह भी महिलाओं के लिए एक भाग्य का प्रतीक है। उनको महावारी होती है जिस कारण कि वह बच्चे को जन्म दे पाती हैं और उस लाल रंग को लेकर वो पॉजिटिव हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ