लखनऊ। शनिवार को उत्तर प्रदेश जलकल कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले जलकल विभाग लखनऊ में बढ़ती कर्मचारी समस्याओं/अनियमितता/भ्रष्टाचार के दृष्टिगत जन जागरण, गेट मीटिंग की गई।
जोन- 7 इंदिरा नगर जलकल विभाग अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष कार्यक्रम हुआ। जोन वार समस्त जलकल विभाग लखनऊ में प्रतिदिन उक्त जन जागरण किया जाएगा। संगठन ने चेतावनी दी कि जलकल महाप्रबंधक द्वारा समन्वय समिति के प्रेषित 25 सूत्री मांग पत्र पर 7 दिवस के अंदर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो 7 दिवस के बाद एक बड़े आंदोलन को करने के लिए उत्तर प्रदेश जलकल कर्मचारी समन्वय समिति विवश होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाप्रबंधक की स्वयं होगी।
उक्त जनजागरण अभियान में मुख्य रूप से तूफानी, संतराम, सैयद मुख्तार, शानू आलम, सोनू धानुक, शैलेश धानुक, हरेश कुमार, संदीप अवस्थी, आकाश कुमार गुप्ता, रुदल राजभर, शिवशंकर भारती, ऋषि कुमार, कल्पना धानुक, आशीष कुमार, मनोज नायक आदि साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ