Pages

अंग्रेजी की ऑनलाइन प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल का रहा दबदबा

सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स संग टीचर्स को किया सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की समस्त शाखाओं में अंग्रेजी विषय की कक्षा 9 से 12 के मध्य ऑनलाइन कम्पटीशन कराया गया। जिसमें समस्त शाखाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा का दबदबा रहा। कक्षा 9 में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा के कीर्तिवर्धन सिंह, कक्षा 10 में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा के शिवांग राव, अंशिका पाण्डेय, ब्वायज विंग मोहिबुल्लापुर के हर्षित प्रजापति ने शत प्रतिशत अंक हासिल किया।

वहीं कक्षा 11 में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा की अर्शी व निखिल दिवाकर, गर्ल्स विंग मोहिबुल्लापुर की अंशिका गुप्ता, पलक सिंह और कक्षा 12 में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी के अमन मिश्रा ने अपनी कक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल कर बाजी मारी। कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ शत-प्रतिशत अंक अर्जित करने के वाले स्टूडेंट्स को प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने उनके घरों पर जाकर प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया।

इन छात्र-छात्राओं को अध्यापन कराने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को कालेज के प्रबंध निदेशक हृदय नारायन जायसवाल, कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, बेलीगारद शाखा की प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला ने मुख्यालय पर आयोजित सादे समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्री शिवसहाय जी बेस्ट टीचर्स अवार्ड से सम्मानित कर भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। 

सम्मानित होने वाले टीचर्स में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा की अध्यापिका अनुराधा, अध्यापक अरविन्द दीक्षित व अनूप पाण्डेय, ब्वायज विंग के अध्यापक आर.यू. तोमर और गर्ल्स विंग की अध्यापिका दिव्यांशी व अध्यापक नरेन्द्र तिवारी शामिल हैं। इस अवसर पर ब्वायज विंग की इंचार्ज रीना पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ