Pages

JK CEMENT का पूर्वी उत्तर प्रदेश में विस्तार, हमीरपुर में स्थापित होगा मैनुफैक्चरिंग प्लांट

लखनऊ। जेके सीमेंट ने आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ब्राण्ड जेके सुपर सीमेंट के तहत अपने ग्रे डिविज़न बिज़नेस को विस्तारित करने की घोषणा की है। बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कंपनी ने कानपुर, लखनऊ तथा बारांबकी, उन्नाव, फतेहपुर एवं जालौन के आस-पास के क्षेत्रों में अपने डीलरशिप नेटवर्क शुरू करने की घोषणा की। 


इस विस्तार के द्वारा सीमेंट जगत की इस दिग्गज कंपनी ने यूपी के बाज़ार में अपनी अग्रणी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाने तथा राज्य के मध्य एवं पूर्वी बेल्ट में गुणवत्तापूर्ण सीमेंट उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। ब्राण्ड पहले से यूपी के पश्चिमी और कुछ केन्द्रीय बाज़ारों में अपनी सशक्त मौजूदगी को स्थापित कर चुका है और आगामी महीनों में शेष बाज़ारों में भी विस्तार की योजना बना रहा है। 

यह भी पढ़ें 

घर की सुंदरता में सकरनी प्लास्टर पर सबको भरोसा

पूरे पूर्वी बेल्ट को अपनी सेवाएं प्रदान करेगी जेके सीमेंट 

जेके सीमेंट की विस्तार योजनाओं के बारे में बात करते हुए माधवकृष्ण सिंघानिया, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, जेके सीमेंट ने बताया कि यूपी के बाज़ार में अपार संभावनाएं हैं यहां की जीडीपी विकास दर सबसे अधिक है। साथ ही यहां निर्माण गतिविधियां भी तेज़ी से हो रही हैं। यूपी में हमारी अब तक की यात्रा बेहतरीन रही है और हम यूपी के पश्चिमी एवं कुछ केन्द्रीय बाज़ारों में अपने आप को प्रतिस्पर्धी ब्राण्ड के रूप में स्थापित कर चुके हैं। नई विस्तार योजनाओं के साथ हम यूपी के पूरे पूर्वी बेल्ट को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे और राज्य में अपनी मौजूदगी को और अधिक सशक्त बनाएंगे। हम क्षेत्र में विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

माटी का लाल

जेके सीमेंट के कानपुर कनेक्शन के बारे में बात करते हुए सिंघानिया ने बताया कि हमने इस अभियान को माटी का लाल नाम दिया है, क्योंकि हमारा मानना है कि हम इस माटी से जुड़े हैं और हमेशा से इस अद्भुत क्षेत्र के साथ जुड़े रहने के लिए महत्वाकांक्षी रहे हैं। इस बेल्ट के साथ हमारा पुराना नाता है। संगठन जेके की स्थापना स्वर्गीय लाला कमलापत सिंघानिया ने की। उन्होंने इसी स्थान पर अपना पहला बिज़नेस वेंचर शुरू किया था। इस स्थान के साथ हम गहराई से जुड़े रहे हैं और इससे हमारा मजबूत रिश्ता रहा है। हमारे दिल और दिमाग हमेशा यहीं बसे रहे हैं।

हमीरपुर के प्लांट की क्षमता 2 मिलियन मीट्रिक टन होगी 

कंपनी ने अगले दो सालों में हमीरपुर, उत्तरप्रदेश में नई ग्राइंडिंग युनिट स्थापित करने की घोषणा भी की है। जेके सुपर सीमेंट की विकास और विस्तार योजनाओं के बारे में बताते हुए श्री रजनीश कपूर, सीओओ, ग्रे डिविज़न ने हमीरपुर में आगामी मैनुफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता तकरीबन 2 मिलियन मीट्रिक टन सालाना होगी और यह जेके सीमेंट की समग्र विस्तार योजनाओं का एक हिस्सा है। प्लांट आस-पास के ज़िलों में सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। यह नया प्लांट क्षेत्र में रोज़गार के स्थायी अवसर भी उत्पन्न करेगा।

15 राज्यों में व्हाईट सीमेंट का कारोबार

पुष्प राज सिंह, प्रेज़ीडेन्ट मार्केटिंग, ग्रे डिविज़न, जेके सीमेंट ने अपनी विकास योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले दो सालों में हमने अपनी उत्पादन क्षमता को विस्तारित और सशक्त बनाया है, हमने 40 फीसदी विकास दर के साथ बढ़ोतरी दर्ज की है। देश के शीर्ष पायदान के सीमेंट निर्माताओं में से एक बनने के दृष्टिकोण के साथ हम इन विस्तार योजनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपने व्हाईट सीमेंट कारोबार के साथ हम एक नेशनल ब्राण्ड के रूप में स्थापित हो चुके हैं और ग्रे सीमेंट के कारोबार की बात करें तो इस दृष्टि से भी तकरीबन 15 राज्यों में हमारी सशक्त मौजूदगी है।

जेके सीमेंट को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है, जैसे कंपनी ने ‘मध्यम’ से ‘बड़ी’ श्रेणी की ओर बड़ा उछाल दर्ज किया है तथा इसे चौथे इंडियन सीमेंट रीव्यू अवॉर्ड्स के दौरान दूसरी सबसे तेज़ी से विकसित होती कंपनी के रूप में सम्मानित किया गया है। 

  







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ