google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> बाल निकुंज : माँ सरस्वती का पूजन, महाआरती संग किया डांडिया नृत्य

Pages

बाल निकुंज : माँ सरस्वती का पूजन, महाआरती संग किया डांडिया नृत्य

लखनऊ। बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग में बुधवार को प्रार्थना सभा के साथ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूजन व महाआरती की गई। इस कार्यक्रम में गर्ल्स विंग की सभी छात्राओं ने अपने सम्मुख किताब व काॅपी रखकर उसपर फूल माला चढ़ाई और दीप जलाकर पूरे मन से ध्यानमग्न होकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। 

छात्राओं ने अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में उच्चतम स्थान हासिल करने की कामना की और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात् सभी स्टूडेंट्स ने डाण्डिया नृत्य के साथ जमकर धमाल मचाया। मधुर संगीत से देवी माँ सरस्वती को प्रसन्न करने का प्रयास किया। इस अवसर पर गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी, इंचार्जेज एवं सभी टीचर्स उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ