Pages

आतंकियों की गोलीबारी में दो शिक्षकों की मौत, दहशत में स्टाफ, जांच में जुटी पुलिस

एजेंसी। जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर में गुरुवार को आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। सफाकदल इलाके के गवर्नमेंट ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल में इस घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि ईदगाह इलाके में स्कूल के अंदर घुसकर आतंकियों ने शिक्षकों पर गोलियां बरसाई। फायरिंग में प्रिसिपल सुखविंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद की मौत हो गई।


ये भी पढ़ें 
लखनऊ नगर निगम के अफसरों के सरकारी नंबर अचानक हुए बंद, ये है वजह

डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि बेगुनाह लोग जो समाज की बेहतरी के लिए लगे हैं उन्हें निशाना बनाया गया है। दहशतगर्द बॉर्डर पार से पाकिस्तान के इशारों पर इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि घाटी में जो आम नागरिकों पर हमले हो रहे हैं वो पूरी तरह से जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए किए जा रहे हैं। कहा कि हमें इस बात का दुख है कि लगातार इस तरह के हमले हो रहे हैं। डीजीपी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस इन हमलों को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुस्लमानों की छवि को खराब करने के लिए इस तरह की साजिश की जा रही है। इस घटना के बाद से स्कूल का अन्य स्टॉफ दहशत में है। फिलहाल जानकारी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। 

बता दें कि घाटी में पिछले तीन दिनों के भीतर पांच नागरिकों की आतंकियों ने हत्या की है। इससे पहले कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन व्यक्तियों को मौत के घाट उतार दिया था। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ