Pages

बाल निकुंज : स्वर कोकिला को अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की ओर से बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा में रविवार शाम शोकसभा हुई। 

शोकसभा में उपस्थित कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी ओ.पी. वर्मा, अरविन्द दीक्षित सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सुर साम्राज्ञी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 सभी ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने कहा कि ‘‘लता जी अब हमारे बीच नहीं रहीं फिर भी वह हमेशा समाज व संगीत साम्राज्य के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।’’ कालेज के प्रबन्ध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने कहाकि ‘‘ऐसे व्यक्तित्व के धनी लोगों का जन्म कभी-कभी होता है। उनके निधन से देश के संगीत शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।’’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ