Pages

पुलवामा आंतकी हमले की तीसरी बरसीः सोशल मीडिया पर देश कर रहा शहीदों को नमन

नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ दस्ते पर आतंकी हमले के आज तीन साल पूरे हो गए हैं। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। सैनिकों के इस बलिदान पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज के दिन 2019 में पुलवामा में शहीद हुए देश के बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय को देश को मजबूत और संपन्न बनाने के लिए प्रेरित करेगा।

माफ नहीं करेंगे

पुलवामा आतंकी हमले को तीन साल हो चुके हैं लेकिन इसके जख्म आज भी हरे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर #pulwamaattack और #pulwama ट्रेंड कर रहा है। लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि यह वो दिन है जिसे हम कभी भूलेंगे नहीं और न ही दोषियों को माफ करेंगे। 


प्रियोजीत बनर्जी नाम के यूजर ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर लिखा कि हमारा झंडा इसलिए नहीं फहराता क्योंकि हवा चलती है। यह हर उस सैनिक की आखिरी सांस के साथ फहराता है जो इसकी रक्षा करते हुए शहीद हो गए।


https://www.kooapp.com/koo/priyojit_banerjee/e8bc55bc-8d4d-44f1-88b4-6b01f7723594


मेजर सुरेंद्र पुनिया ने शहीदों को याद करते हुए सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि कभी भूलें नहीं, कभी माफ करना नहीं। जय हिन्द।

सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया ऐप कू पर पुलवामा अटैक लिखकर शहीदों को याद किया।

किसान नेता राकेश टिकैत ने देसी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि! माँ भारती के वीर सपूतों को मेरा कोटि कोटि नमन, विनम्र श्रद्धांजलि ।

महादेव जनकार ने देश की आवाज बने मंच कू ऐप पर लिखा कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों की शहादत को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ। मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले उन पराक्रमी यौद्धाओं का यह देश सदैव ऋणी रहेगा।

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू पर लिखा कि 14 फरवरी 2019 को, पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद भारत माता के सभी वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को यह देश नहीं भूलेगा। मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। 

केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू लिखा कि 14 फरवरी 2019 को, पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद सभी वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजली एवं नमन। उनके बलिदान को देश नहीं भूलेगा।

क्या हुआ था 14 फरवरी 2019 को

पुलवामा जिले के लीथोपोरा में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस से एक विस्फोटक से भरी गाड़ी सीधी जा टकराई और एक भीषण धमाका हुआ। आमने-सामने से टक्कर होने पर पहले तो किसी को कुछ समझ नही आया। धमाके का काला धुआं वहां आसपास इतना भर गया कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। धुआं हटा तो सड़क पर हमारे देश के वीर जवानों के पार्थिव शरीर पड़े हुए थे। धमाका इतना तेज था कि सड़क कई दूरी तक खून से सनी हुई थी। जवान मोर्चा संभालते उससे पहले ही आतंकियों ने सीआरपीएफ की 78 गाड़ियों के काफिले पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग खड़े हुए। मीडिया में पुलवामा की तस्वीरें जब सामने आईं तो पूरा देश दहल गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ