Pages

11291 मतदाताओं को नहीं पसंद आए लखनऊ के उम्मीदवार

लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने इवीएम मशीन में यह आप्सन दिया है कि किसी मतदाता को प्रत्याशी पसंद आये तो वह नोटा का बटन दवा सकता है। लखनऊ के नौ सीटों पर इसका खूब इस्तेमाल हुआ और 11291 वोटरों ने इसे दबाकर सभी दल और प्रत्याशियों के लिए अपनी नापसंदगी जाहिर की। सर्वाधिक खफा वोटर मोहनलालगंज के रहे, यहां 1960 ने नोटा दबाया। दूसरे नम्बर पर बीकेटी क्षेत्र रहा, जहां 1495 मतदाताओं ने नोटा दबाया। जबकि पश्चिम में सबसे कम 871 वोटरों ने नोटा इस्तेमाल किया। लखनऊ कैंट 1217, लखनऊ मध्य 952, लखनऊ पूर्व 1297, लखनऊ पश्चिम 871, लखनऊ उत्तर 970, मलिहाबाद 1478, मोहनलालगंज 1960, सरोजिनीनगर 1051, बक्शी का तालाब 1495 मतदाताओं ने नोटा का बटन बदाया।

बुलडोजर संग योगी के भेष में पहुंची बच्ची

भाजपा प्रत्याशियों की जीत से समर्थकों कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा। कार्यकतार्ओं से लेकर पार्टी नेता गदगद हैं। लखनऊ में भाजपा कार्यालय से लेकर विधानसभा के सामने कार्यकर्ता मिठाई बांट गर्इं और डांस हुआ। इस बीच भाजपा कार्यायल में आई एक बच्ची ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, यह बच्ची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे भगवा कपड़ों में पहुंची थी। बच्ची के हाथ में बुलडोजर का खिलौना भी था। पिता के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंची बच्ची लखनऊ के बीजेपी कार्यालय में 1.5 साल की बच्ची नव्या सीएम योगी आदित्यनाथ के रूप में कपड़े पहनकर पहुंची तो सब उसे देखते रह गए। उसके हाथ में एक बुलडोजर का खिलौना भी था। वह अपने पिता के साथ भाजपा कार्यालय में आई थी। उधर, विधानभवन के सामने भी बीजेपी कार्यकतार्ओं ने बुलडोजर पर डांस किया।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ