Pages

बाल निकुंज : सक्सेस मंत्रा कार्यशाला संग हुआ फेयरवेल

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की सभी शाखाओं में बुधवार को इण्टरमीडिएट के विद्याथिर्यों के लिए सक्सेस मंत्रा कार्यशाला के साथ-साथ फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा की टाॅप मेरिट में स्थान बनाने के लिए प्रवक्ताओं द्वारा सक्सेस मंत्रा के टिप्स दिये गये। बच्चों को बताया गया कि उन्हें मेडिटेशन के साथ-साथ धैयर्पूवर्क बतायी गयी सभी रणनीतियों पर बराबर ध्यान देना होगा। टाइम मैनेजमेण्ट को ध्यान में रखकर सभी प्रश्नों को अटेण्ड करना सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ-साथ बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शिक्षकों द्वारा दिये गये नोट्स के आधार पर ही परीक्षा की तैयारी करें। यदि आवश्यकता पड़ती है तो शिक्षकों से ऑनलाइन संपर्क बनाये रखें ताकि नोट्स की गुणवत्ता में वृद्धि की जा सके। 

बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर ब्वायज विंग में प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद में प्रिंसिपल डाॅ. अनूप कुमारी शुक्ला एवं कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी में प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला एवं उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह एवं बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग में प्रिंसिपल श्रीमती भगवती भण्डारी के निर्देशन में प्रवक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को सक्सेस मंत्रा के महत्वपूर्ण टिप्स दिये। साथ ही नकल विहीन परीक्षा पर भी बल दिया और उनकी सफलता के लिए शुभकामनायें दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ