Pages

दुकानदार से ईकोग्रीन लेगी कूड़ा, न देने पर हटेगी दुकान, जुर्माने की कार्रवाई

लखनऊ। सड़क पर कूड़ा फेंकना ईकोग्रीन के अलावा अन्य किसी को कूड़ देना दुकानदारों को महंगा पड़ सकता है। ऐसा करने वाले पटरी दुकानदारों पर पहले दो बार जुर्माने की कार्रवाई तथा तीसरी बार पुनरावृत्ति होने की स्थिति में स्थायी रूप से दुकान हटाने की कार्यवाही की जाएगी। शहर की सफाई व्यवस्था एवं कूड़ा प्रबंधन को लेकर नगर निगम में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को एक सप्ताह में वृहद अभियान चलाकर कार्रवाई कराये जाने के निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा कि शहर में जहां भी पटरी फुटपाथ पर दुकानें लगायी जाती है अथवा वेंडिंग जोन एवं सप्ताहिक बाजार लगायी जाती है, उन स्थानों को चिह्नित करते हुए दुकानों की क्षेत्रवार सूची बना ली जाय। कूड़े को डस्टबिन में एकत्रित करने के लिए जागरूक किया जाए, उसे बाद में ईकोग्रीन की कूड़ा गाड़ी को ही हस्तगत कर दिया जाये। जिससे क्षेत्र में कूड़ा फेंकने की आवश्यकता हो तथा गंदगी फैलने पाये। बाजार मुख्य मार्गों पर स्थित दुकानदार के कूड़ा-कचरा सड़क पर फेंकने अन्य किसी कूड़ा देने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कूड़ा प्रबंधन के लिए अधिकृत संस्था में ईकोग्रीन के प्रतिनिधि, नगर निगम के जोनल सेनेटरी आफिसर, कर अधीक्षक, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गंदगी फैलाने पर रेस्टोरेन्ट कार शोरुम पर जुर्माना, सुपरवाइजर निलंबित

शहर में सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए नगर निगम के बडे अफसर सड़क पर निकले। नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त ने अलग-अलग क्षेत्रों का औचक निरीक्षण। इस दौरान गदगी मिलने पर एक रेस्टोरेन्ट शोरुम पर जुर्माना लगाया गया। कार्य में लापरवाही मिलने पर क्षेत्र के सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने हजरतगंज वार्ड से निरीक्षण की शुरूआत की। इस दौरान स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गयी। हजरतगंज मुख्य मार्ग पर स्थित जवाहर भवन के सामने पटरी दुकानों के सामने काफी गंदगी पायी गयी। मारुति सुजुकी एरिना ने कूड़ा फेंक कर गंदगी फैला रखी थी। इस पर शोरूम पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। निरीक्षण में क्षेत्र के मुख्य मार्गों अन्य स्थलों की सफाई व्यवस्था ठीक पाए जाने पर वार्ड हजरतगंज के क्षेत्रीय सुपरवाइजर को निलंबित किए जाने के आदेश दिए गए। इसके बाद महानगर वार्ड में अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडे नगर निगम के अन्य अधिकारियो ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिट्ज कॉन्टिनेंटल कार्नर के सामने गंदगी पायी गयी। जिस पर कूड़ा फेकने तथा गंदगी किए जाने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने जोन तीन के महानगर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में ओपन डंपिंग प्वाइंट्स का निरीक्षण किया गया। अकबरनगर बंधा, रहीम नगर बंधा, पीएससी 35वीं वाहिनी बटालियन के अंदर विष्णुपुरी कॉलोनी प्वाइंट तथा यादव लोहा भंडार का निरीक्षण किया। इस दौरान पुरनिया चौराहे पर बने डंपिंग प्वाइंट, चंद्रलोक कॉलोनी स्थित डंपिंग प्वाइंट को हटाने के निर्देश दिए। क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अलीगंज जोन 3 नगर निगम कार्यालय के पीछे बने डंपिंग प्वाइंट पर कॉम्पेक्टर रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मौके पर जोनल सेनेटरी आफिसर अन्य अधिकारी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ