Pages

योगी 25 को वहां लेंगे सीएम पद की शपथ, जिसे अखिलेश ने बनवाया था

  • पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
  • शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह

लखनऊ। यूपी में 37 साल पुराना मिथक तोड़कर इतिहास रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में होगा। यह स्टेडियम अखिलेश सरकार में बनाया गया था। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद आयोजित होगा।

शपथ समारोह के गणमान्य अतिथियों के आगमन के लिए अमौसी एयरपोर्ट से बेहसा मोड़ से होते हुए इकाना स्टेडियम तक शहीद पथ व मुख्यमंत्री आवास से सोमनाथ द्वार चौराहा व अर्जुनगंज होते हुए इकाना स्टेडियम तक रूट संभावित है।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर योगी की पार्टी नेतृत्व के साथ मन्त्रणा हो चुकी है। यूपी में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को क्रमशः पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक बनाया गया। शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को मुख्यमंत्री के गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने पर अंतिम रूप दे दिया जाएगा। 



योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इन लाभार्थियों में महिलाओं की भी पर्याप्त भागीदारी होगी।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके मद्देनज़र राज्य के अपर मुख्य सचिव डाo सूचना नवनीत सहगल ने स्टेडियम में तैयारियों का जायज़ा लिया।

नवनिर्वाचित उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए चयनित स्थल इकाना स्टेडियम को जाने वाले संभावित रूट का नगर आयुक्त ने बीते दिन संबंधित अधिकारियों के साथ, साफ सफाई व्यवस्था, दीवारों पर वॉल पेंटिंग, लाइटिंग एवं गार्डनिंग विभाग द्वारा सजावट का निरीक्षण किया। 

शपथ समारोह के गणमान्य अतिथियों के आगमन के लिए अमौसी एयरपोर्ट से बेहसा मोड़ से होते हुए इकाना स्टेडियम तक शहीद पथ व मुख्यमंत्री आवास से सोमनाथ द्वार चौराहा व अर्जुनगंज होते हुए इकाना स्टेडियम तक रूट संभावित है।

जिस पर निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने रोड के दोनों तरफ की साफ-सफाई ,खाली प्लाटों मे से कूड़ा हटवा कर उनको ढकना, निर्माणाधीन मलवा हटवाना, दीवारों की वॉल पेंटिंग, डिवाइडरो की सफाई, मार्ग पर खड़े निषप्रयोज वाहन हटाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। 

फिनिक्स मॉल शहीद पथ के पास लगी हुई अनाधिकृत ठेले खोमचे व गुमटियो को एक अस्थाई वेडिंग जोन बनाते हुए उन दुकानों को सूचीबद्ध कर वहां विस्थापित करने के लिए संबंधित जोनल अधिकारी को निर्देशित किया व वेंडिंग जोन मे लगी दुकानों को साफ सफाई रखने को कहा गया और कूड़ा नगर निगम की अधिकृत वाहनों को कूड़ा देने को कहां गया।


शपथ ग्रहण समारोह के लिए लखनऊ शहर के मुख्य मार्गो, चौराहों पर फव्वारो का संचालन एवं गमलों, लाइटो से सजाया जा रहा है जिनमें लगभग 2,000 से अधिक स्पाइनल लाइट, 150 पेड़ों पर झालर की लाइटें, 800 बड़े गमले व 3000 से अधिक छोटे गमलों से शहर को सजाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ