Pages

लखनऊ के इस प्रतिष्ठित स्कूल में दो छात्राएं कोविड पॉजिटिव, बंद रहेगा स्कूल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। रविवार को चौबीस घण्टे में 213 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद से प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1119 हो गई है। रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 133 लोग कोरोना से ठीक हुए। आंकड़ों के अनुसार बाराबंकी में कोरोना के दो मरीजों की मृत्यु भी हुई है। उधर, राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित ला मार्टिनियर गर्ल्स कालेज में दो छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से हडकंप मच गया है। इसकी जानकारी होने पर कालेज प्रशासन ने जिला प्रशासन को दी है। दो छात्राओं के संक्रमित होने पर 25 और 26 अप्रैल को कालेज बंद कर दिया गया है।



जिलाधिकारी ने की अपील

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दो छात्राएं कोविड पाजिटिव मिली हैं। इसलिए निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार कांटैक्ट ट्रेसिंग कराते हुए टेस्टिंग भी कराई जाएगी। स्कूल में सेनेटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि शारीरिक दूरी का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों, स्कूल बाजारों आदि में निकलने से पहले मास्क का प्रयोग अवश्य करें। यदि किसी को कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत होते हैं, तो तत्काल अपनी टेस्टिंग कराए। इसके अलावा कोविड संबंधी अधिक जानकारी या समस्या के लिए इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंडकमांड सेंटर की हेल्पलाइन नंबर 0522-4523000 पर संपर्क कर सकते है।

प्रदेश में कोरोना के कुल 1199 एक्टिव मामले

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में शनिवार को 1,13,162 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 11,06,04,323 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 133 लोग तथा अब तक कुल 20,48,188 लोग कोविड से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1199 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया है कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। शनिवार को 4,93,353 वैक्सीन की डोज दी गई। अब तक कुल 31,08,34,836 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कोरोना के सबसे अधिक मामले गौतमबुद्धनगर में 98 हैं। गाजियाबाद में 56, लखनऊ में 10, आगरा में 15 तथा मेरठ में 08 कोरोना के एक्टिव केस हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ