Pages

बाल निकुंज : मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तीकरण पर छात्राओं को किया जागरूक

लखनऊ। बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग में शुक्रवार को ‘मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तीकरण’ को लेकर छात्राओं की कार्यशाला आयोजित की गई। मड़ियांव थाना की सब इंस्पेक्टर शिवानी और अरून कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को 1090 की नियमावली एवं उसके द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा एवं अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। 

कालेज की छात्राओं को खुलकर अपनी बात कहने और किसी भी बात पर संकोच न करने व हिम्मत से कानूनी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर आगे आने की हिम्मत दिलाते हुए सब इंस्पेक्टर शिवानी ने सराहनीय पहल की। इससे कालेज की छात्राओं में साहस व विश्वास बढ़ा। जिससे महिला सशक्तीकरण को बहुत बड़ा बल मिलता दिखायी दिया।  इस अवसर पर कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्च वीरेन्द्र कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकायें भी उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ