Pages

चुनाव के बीच छाए मीम्स, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ले रहे हैं मज़ें

चुनावों को और मनोरंजक बना रहे मीमर्स और कॉमेडियंस

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव में एक तरफ राजनीतिक दल अगले चरणों के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ Koo App पर मीमर्स चुनावी माहौल में टेंशन को कम करने और आम यूजर्स का मनोरंजन करने की शानदार कोशिश कर रहे हैं। कॉमेडियंस और मीमर्स राजनीतिक दलों और नेताओं के बयानों को मीम्स और कॉमेडी के रूप में पेश कर रहे हैं।

आपको बता दें कि चुनावी संग्राम में एक-दूसरे पर बयानबाजी करने में कोई भी दल पीछे नहीं है। ऐसे में मीमर्स और कॉमेडियंस भी Koo ऐप पर इन बयानों को मनोरंजक अंदाज में पेश कर रहे हैं ताकि सियासी घमासान के बीच यूजर्स के बीच माहौल हल्का बना रहे।



युवाओं के बीच मीम काफी लोकप्रिय

आपको बता दें कि युवाओं के बीच आजकल मीम की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। सोशल मीडिया पर मीम बनाने वाले, यूजर्स के बीच काफी चर्चित रहते हैं। ऐसे ही कई मीमर्स Koo ऐप पर अपने मीम्स शेयर रहे हैं। यूपी चुनाव में जहां सियासी बयानबाजी सबसे ज्यादा है वहीं Koo पर यूजर्स की संख्या भी सबसे ज्यादा है। 

सियासी बयानों को पेश करने का मजे़दार है अंदाज़

चुनावों का देसी एक्शन Koo App पर

इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App पर चुनावों का जबरदस्त देसी एक्शन देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनाव से जुड़े अपने सभी अपडेट्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले Koo App पर पहले डाल रही है. इसके साथ ही बसपा के महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्र, RLD, AIMIM, SBSP, पीस पार्टी, PSP(L) और साथ ही सपा एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता Koo App पर बेहद सक्रिय हैं. मीमर्स और कॉमेडियंस की संख्या भी koo पर काफी ज्यादा है और वे भी इस चुनावी माहौल में किसी से पीछे नहीं रहना चाहते। 

आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अब वोटिंग की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश में पांच चरण के लिए मतदान हो चुका हैं. 7 चरण के मतदान के बाद 10 मार्च को उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों के नतीजे आएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ