Pages

उत्तर प्रदेश गुजरात मैत्री दिवस : दिखा कलात्मक प्रस्तुतियों का अदभुत रंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश गुजरात मैत्री दिवस के उपलक्ष्य में वाल्मीकि रंगशाला में मैत्री दिवस की प्रस्तुतियों में राजधानी सहित प्रदेश के अन्य शहरों के बाल, युवा  प्रतिभागियों के संग उम्रदराज प्रतिभागियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रस्तुतियां दीं। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी और अयोध्या शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में लोक शास्त्रीय और सुगम संगीत व नृत्य के संग कला की प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया गया था।

प्रतियोगिता प्रभारी ज्योति किरन रतन ने बताया कि ईशा रतन के सहयोग से हुए आयोजन में एकल नृत्य में 28,  समूह नृत्य में 37, लोक गायन, सुगम गायन, शास्त्रीय गायन में 50, आजादी का अमृत महोत्सव व देशभक्ति विषय पर काव्य पाठ में 50, एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर स्लोगन लेखन में 40, मैत्री विषय पर ग्रीटिंग कार्ड में 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभा प्रदर्शित की। बेबी शो में 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को अधिकारियों के द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। बच्चे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात मुख्यमंत्री रूमानी के परिधान में भी मंच पर उतरे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ