Pages

बैठक में व्यापारियों ने डीएम को गिनाईं समस्याएं, की ये मांग

भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ है व्यापार मंडल - संदीप बंसल

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं विभिन्न बाजारों के अध्यक्षों की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के साथ कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई। बैठक में संदीप बंसल ने जिला प्रशासन से व्यापारी के समुचित सम्मान, उसकी समस्याओं के निराकरण, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही, अतिक्रमण अभियान में एक बार हटे अतिक्रमण पर दोबारा अतिक्रमण ना हो इस पर जिलाधिकारी का सहयोग, अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी उद्यमी का उत्पीड़न ना हो इस पर सहयोग, इसके अतिरिक्त फूड लाइसेंस, बाल मजदूरी, बांट माप, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, बिजली या किसी भी अन्य विभाग के द्वारा व्यापारी का शोषण ना हो इस पर जिलाधिकारी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए उनका स्वागत किया।
संदीप बंसल ने बताया कि जिलाधिकारी ने इन सब विषयों पर पूर्ण सहमत होते हुए किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी की शिकायत किए जाने पर तत्काल कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जहां कहीं आवश्यकता होगी, यदि बैंक के लोन में कोई आपत्ति आ रही होगी तो जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी विभागीय अधिकारी किसी भी स्तर पर यदि व्यापारी का दोहन करने का प्रयास करेगा तो सीधे मुझसे शिकायत की जा सकती है मैं तत्काल कार्यवाही करूंगा। उन्होंने जीएसटी के संदर्भ में अति शीघ्र कैंप लगाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारी को डरने की आवश्यकता नहीं है, यदि उसका व्यापार बढ़ रहा है तो बिना किसी भय के वह अपने व्यापार को बढ़ाएं। डीएम ने लखनऊ में अमूल चूल परिवर्तन लाते हुए पुरानी व्यवस्था में परिवर्तन लाने का भरोसा दिया।
 अमीनाबाद, नजीराबाद, भूतनाथ, निशातगंज, आलमबाग क्षेत्र के व्यापारियों ने डीएम को अतिक्रमण से संबंधित विषयो से अवगत कराया। ट्रैवल एसोसिएशन के पीयूष गुप्ता ने टैक्सी एसोसिएशन की समस्या को भी उनके समक्ष रखा। तालकटोरा इंडस्ट्रियल स्टेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बालाजी मंदिर के समक्ष निरंतर लग रहे जाम की वजह से इंडस्ट्री क्षेत्र में आ रही परेशानियों से डीएम को अवगत कराया।
बैठक में प्रदेश मंत्री एवं उत्तर प्रदेश लोहा व्यापार मंडल के संयोजक रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, जावेद बेग, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, लखनऊ युवा के प्रभारी अश्वन वर्मा, महिला इकाई की प्रदेश के उपाध्यक्ष नवीन भसीन, महामंत्री एकता अग्रवाल, कजरा निगम, ट्रांसगोमती के अध्यक्ष संजय सोनकर, संरक्षक राम मोहन अग्रवाल, राजीव कक्कड़, रानीगंज के अध्यक्ष राजू साहू, सहादतगंज के अध्यक्ष दीपेश गुप्ता, कुटिया के अध्यक्ष ललित सक्सेना, महानगर के प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी, आलमबाग प्रभारी हरीश मालानी, मेडिसिन एसोसिएशन से मो. सालिम, पांडेगंज अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रामकृष्ण मिश्रा, तेलीबाग के कार्यवाहक अध्यक्ष नुरुल हुदा, इंदिरा नगर से असीम चंद्रा, अयोध्या रोड से आमिर, वीआईपी रोड से मनोज कुमार, आजाद नगर से फुरकान कुरेशी, नगीना मार्केट से सुरेश चंद्र अग्रवाल, अलीगंज से महेश राठौर सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ