Pages

पीएनबी : पहले बहु-सुविधा केन्द्र “पीएनबी भवन” का उद्घाटन

उद्घाटन के अवसर पर, पीएनबी ने रु.300 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे

मेरठ। पंजाब नैशनल बैंक के बहुसुविधा केन्द्र “पीएनबी भवन” का उद्घाटन अतुल कुमार गोयल (एमडी व सीईओ, पीएनबी) ने किया। इस अवसर पर सुरिन्दर पाल सिंह (अंचल प्रबंधक, मेरठ) व उप अंचल प्रबंधक, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय प्रमुख, मंडल प्रमुख, सहायक महाप्रबंधकगण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। 
1564 वर्ग मीटर में फैले 3 मंजिल व 2 बेसमेन्ट वाले “पीएनबी भवन” में अंचल कार्यालय, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय, अंचल शस्त्र कार्यालय, मंडल कार्यालय-मेरठ तथा एमसीसी-2 आदि अन्य कार्यालय हैं। जिनमें लगभग 200 स्टाफ सदस्य कार्य करेंगे। इस अवसर पर बैंक द्वारा लाभार्थियों व उद्यमियों को रु. 300 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। 
मेरठ वाणिज्यिक गतिविधियों का केन्द्र है, जिसमें औद्योगिक सेक्टर में तीव्रता से प्रगति हुई है। शहर में राष्ट्रीयकृत, निजी एवं सहकारी बैंकों के विविधतापूर्ण नेटवर्क द्वारा बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा, “हम औद्योगिक क्षेत्र में मेरठ में उपलब्ध संभावनाओं व बैंकिंग उद्योग जगत में इसके योगदान की सराहना करते हैं, और “पीएनबी भवन” के उद्घाटन को हम मेरठ में अपनी वृद्धि के एक अवसर के रूप में देखते हैं।”
मेरठ अंचल के 5 मंडलों यथा मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर व सहारनपुर में फैली 375 शाखाओं द्वारा ग्राहकों को विविधतापूर्ण बैंकिंग सेवाएं व उत्पाद प्रदान किए जा रहे हैं, इस नए “पीएनबी भवन” द्वारा पीएनबी ने ग्राहकों का सबसे पसंदीदा बैंक बनने के लिए अपने दृढ़ विश्वास के साथ एक और कदम बढ़ाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ