Pages

मामा चौराहा से केवी अलीगंज तक सड़क सुधार कार्य शुरू, विधायक डा. नीरज बोरा ने किया शुभारंभ

लखनऊ। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कुर्सी रोड पर स्थित मामा चौराहा से गोयल पुलिस चौकी होते हुए केन्द्रीय विद्यालय अलीगंज तक लगभग 2 किलोमीटर लंबे मार्ग की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को प्रारंभ कर दिया। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य का शुभारंभ बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने किया। डा. नीरज बोरा ने बताया कि उक्त मार्ग नगर निगम के स्वामित्व में था, जिसको प्रयासों द्वारा लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व में कर सड़क सुधार का कार्य करवाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि मार्ग की मरम्मत हो जाने से लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में चौतरफा विकास कार्य हो रहा है और  राजधानीवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। लोगों को रोजगार मिले, समुचित चिकित्सा व्यवस्था हो, आर्थिक एवं समग्र विकास हो, इसके लिए सरकार निरन्तर तत्पर है। विधायक डा. नीरज बोरा ने क्षेत्र के विकास कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया। 

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता राजकुमार मौर्या ने बताया कि मार्ग की मरम्मत का कार्य 10 से 15 दिनों में पूर्ण हो जाएगा। इस मौके पर लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, पार्षद रुपाली गुप्ता, राघवराम तिवारी व पृथ्वी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, मंडल महामंत्री संजय तिवारी के अलावा अरविंद शुक्ला, सतीश वर्मा, कृपाशंकर मिश्रा, राजीव मेहरोत्रा, अतुल मिश्रा, पूजा तिवारी, मानवी द्विवेदी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ