Pages

छात्राओं संग टीचर्स ने किया योग

लखनऊ। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने योग किया। प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ करते हुये कहाकि भारतीय ज्ञान की इस प्राचीन विधा को आज पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के फलस्वरूप योग को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा एक दिवस के रूप में स्वीकार किया जाना गौरव की बात है। 

उन्होंने कहाकि योग अन्य दिवसों की तरह मात्र एक दिवस का उत्सव नहीं है बल्कि ये हमारे जीवन जीने का ढंग है। उन्होंने प्रधानमंत्री के “योग फ़ॉर ह्यूमानिटी” को उद्धत करते हुये कहाकि योग के माध्यम से हम रोग से लड़ते हुए मानवता की बड़ी सेवा कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने मैसूर से प्रधानमंत्री का लाइव उद्बोधन भी सुना। पचास मिनट के योग प्रशिक्षण में पतंजलि योग पीठ की प्रशिक्षक व महाविद्यालय की प्राध्यापिका डा. पुष्पा यादव ने छात्राओं सहित पूरे महाविद्यालय परिवार को विभिन्न यौगिक क्रियाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया। समापन के अवसर पर प्रतिभागी छात्राओं को एनसीसी प्रभारी लेफ़्टिनेंट प्रतिमा शर्मा और प्राचार्या ने प्रमाण पत्र वितरित किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ