Pages

केंद्रीय विद्यालय में 51वीं संभागीय हैण्डबाल (बालकवर्ग)प्रतियोगिता शूरू

लखनऊ। केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ संभाग की हैण्डबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन केन्द्रीय विद्यालय आरडीएसओ (central school Rdso) लखनऊ में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त आर डी एस ओ के महानिदेश्क एस. के. जैन ने किया। सम्मानित अतिथि के रू में डॉ. आशीष अग्रवाल- नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति केन्द्रीय विद्यालय आर. डी. एस. ओ. लखनऊ तथा विशेष अतिथि के रूप में महानिदेशक के सचिव सत्येन्द्र जैन उपस्थित थे।




23 जुलाई 2022 यानी चार दिन यह प्रतियोगिता चलेगी. इस प्रतियोगिता में 07 केंद्रीय विद्यालयों के बालकवर्ग की टीमें भाग ले रहीं हैं. इनके नाम हैं- 1- के वि अलीगंज, के वि फैजाबाद, के वि अर्मापुर कानपुर,के वि. जे. आर. सी. बरेली, के वि एन. ई. आर. बरेली, के वि रायबरेली तथा के वि आर. डी. एस. ओ. लखनऊ.इन्हें दो वर्गों अंडर -14 औरअंडर-17 में विभाजित किया गया है. इसमें कुल 152 बालक भाग ले रहे हैं. इन प्रतिभागियों के 20 अनुरक्षक भी आए हैं. 



कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से हुई. तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में एक सुन्दर स्वागत गीत प्रस्तुत किया. विद्यालय की छात्राओं ने एक समूह नृत्य प्रस्तुत करसभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने एक हरित पौधा एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि तथा विशेष अतिथि का स्वागत किया.




प्राचार्य ने बताया कि कोविड-19 के कारण केन्द्रीय विद्यालय संगठन में खेलकूद की सभी गतिविधियों पर विराम-सा लग गया था. यह मौक़ा फिर से आया है की छात्र-छात्राओं को एक बार फिर से खेलकूद के क्षेत्र में भी तराशा जाय. मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे सभी अपने माता-पिता तथा गुरुओं का सम्मान करे तथा अपने कार्यों से विद्यालय और देश का नाम रोशन करें. विद्यालय के उप-प्राचार्य अजय शंकर शुक्ल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.



ह प्रतियोगिता विद्यालय की खेलकूद अध्यापिका पूनम यादव के कुशल नेतृत्त्व एवं निर्देशन में संपन्न होगी. इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं, मुख्य अध्यापिका अंजू अरोड़ा, योगेश पाण्डेय, एस स्वरूपम, डॉ आर पी त्रिपाठी, ऋतु सिंह, जयश्री गोलवारा एवं एस एम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे.

   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ