Pages

श्री अग्रवाल समाज : कुछ इस अंदाज में मनाया गया हरियाली तीज उत्सव

लखनऊ। "होंटों पे ऐसी बात...", "मेरे हाथों में नौ नौ चुड़िया हैं..." जैसे गीतों पर महिलाओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति से धमाल मचाया। मौका था श्री अग्रवाल समाज की ओर से गुरुवार को आयोजित हरियाली तीज उत्सव का। संगीत नाटक एकेडमी गोमतीनगर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व महाराजा अग्रसेन जी की आरती से हुई। 

श्री अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवीश कुमार अग्रवाल व महामंत्री आशीष कुमार अग्रवाल कि अगुआई में संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो.. से हुई। जिसमें परी, आस्था, अविका, केशव ने नृत्य किया। सैंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने मारे हिवड़ा में नाचे मोर..., सावन को आने दो... पर नृत्य किया। सलोनी गर्ग, शालिनी, पूजा, अंचल, काव्या , ऋतु , पारुल , प्रियंका व मेघना द्वारा वो किशना है... व नगाड़े संग ढोल बाजे पर मंत्रमुग्ध नृत्य प्रस्तुत किया। उसके बाद रेनू, अर्चना, कविता, ऋतु, अंजना ने अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं.. व बन ठन के चली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। 
नृत्य संगीत के क्रम मे जब हरे रंग के वस्त्रों मे सजी धजी महिलाओं नीलम रानी, रेनू, अंजू गुप्ता, अनुराधा, सुप्रिया आदि ने मेडली सांग होंटों पे ऐसी बात ..., मेरे हाथों में नौ नौ चुड़िया हैं .., दीवानी मस्तानी पर जब नृत्य प्रस्तुत किया तो हर कोई झूम उठा। घूमर घूमर पर शिवानी, स्वनिक, यामिनी, शक्ति द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। अगले क्रम मे महामंत्री आशीष अग्रवाल ने एक ग़ज़ल सुनाई।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश भक्ति आधारित गीत रंग दे बसंती चोला, हर कर्म अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लियॆ पर नृत्य प्रस्तुत किये गये। मंच का संचालन भारत भूषण गुप्ता, बीना गोयल, शालिनी सिंघल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार अग्रवाल, लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा, वरिष्ठ समाजसेविका बिंदु बोरा, राकेश गुप्ता, गोविंद प्रसाद लाट, अवधेश अग्रवाल, ब्रज मोहन अग्रवाल, समर राज गर्ग, गिरजा शंकर अग्रवाल, आदेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, लोक राम अग्रवाल, पवन गोयल, अनूप गोयल, राजेश अग्रवाल, राजेश, भीम, राजीव, अतुल, संजीव, मनोज व महेश मित्तल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ