Pages

एकेटीयू : धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न

कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने किया झंडारोहण

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने सलामी दी। विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर इस वर्ष 15 अगस्त को विशेष रूप से आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। 
स्वतंत्रता दिवस पर परिसर में कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि स्वतंत्रता के लिए अनेकों वीरों ने अपना बलिदान दिया। कठिन संघर्ष के बाद तब हमें आजादी मिली। अब हमारी जिम्मेदारी है कि अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं। जिससे कि देश को आगे ले जाने में अपना योगदान दे सकें। आजादी के मायने को बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने विचारों और सोच से भी आजाद होना होगा। हमें यह आत्ममंथन करने की जरूरत है कि हम किसलिए हैं और हमारा अपने गांव, समाज, देश के लिए क्या दायित्व है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बिना किसी दबाव के अपना कर्तव्य निभाएंगे। 
इस मौके पर बोलते हुए वित्त अधिकारी जीपी सिंह ने सभी को स्वतत्रंता दिवस की बधाई दी और आजादी के महापुरूषों को याद किया। साथ ही कुलसचिव सचिन सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. मनीष गौड़, सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रो. एमके दत्ता, आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर उप कुलसचिव डॉ. आरके सिंह, प्रो. ओपी सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे। संचालन डॉ. अनुज शर्मा ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कई छात्रों ने अपनी रचित कविता पाठ का जोश पूर्ण प्रस्तुति दी। साथ ही बच्चियों ने भी देशभक्ति गीत गाये। इस क्रम में विभिन्न प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने प्राइज और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ड्रोन से करीब 60 फीट ऊंचाई पर तिरंगा फहराया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ