Pages

प्रबंध नगर योजना को लेकर आगे आए बीकेटी विधायक, एलडीए वीसी से किसानों की कराई वार्ता

लखनऊ। आईआईएम रोड स्थित प्रबंध नगर योजना के किसानों और एलडीए वीसी ने शनिवार को प्राधिकरण के दफ्तर में आमने सामने एक मंच पर बातचीत की। किसानों और एलडीए के बीच ये वार्ता बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने कराई। 


बैठक के दौरान विधायक योगेश शुक्ला भी किसानों के साथ मौजूद रहे। बातचीत में किसानों ने एलडीए वीसी से कहा प्राधिकरण परियोजना के नाम पर 15 सालों से उनकी जमीनों को अटकाए हुए है। इस योजना में उसने की 900 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की थी। 2019 में एलडीए ने एक तरफा निर्णय लेते हुए किसानों की जमीनों की रजिस्ट्रियां भी बंद कर दी। जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बातचीत में वीसी नें किसानों से अक्टूबर तक समय मांगा और समस्या के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। 


वीसी ने किसानों से कहा प्राधिकरण ने ग्रीन बेल्ट को आवासित बनाने के लिए केंद्र सरकार के पर्यावरण विभाग से मंजूरी मांगी है। जिसका प्रमाण पत्र अक्टूबर तक मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही एलडीए हाइकोर्ट में लंबित याचिकाओं पर भी अपनी पैरवी तेज करेगा जिससे उसका भी हल निकल सके। विधायक ने वीसी मामले को जल्द से जल्द निस्तारित कर किसानों की समस्या हल करने को कहा। बातचीत में मौजूद किसान एकता सेवा समिति के अध्यक्ष बाबा राम सेवक ने बताया वीसी और किसानों के बीच जमीन के मुवावजे सहित कई मुद्दों पर सहमती बनी है। वीसी ने आश्वासन दिया है कि अब इस मामले को अन्यथा नहीं लटकाया जाएगा अब किसी न किसी नतीजे पर पहुंच कर किसानों की समस्या का समाधान किया जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ