Pages

बाल निकुंज : गणेश चतुर्थी पर बेस्ट अवार्ड से सम्मानित हुए टीचर्स

लखनऊ। बाल निकुंज इण्टर कालेज, मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के ऑडिटोरियम में बुधवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर दि बेस्ट टीचर्स अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नये सत्र 2022-23 के शिक्षण कार्य में बच्चों को अच्छे संस्कार व अध्ययन-अध्यापन की रूचि उत्पन्न करने में अद्वितीय भूमिका निभाने वाले एक प्रशासनिक इंचार्ज व 14 विशिष्ट टीचर्स को प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं दुशाला भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन सभी कक्षाध्यापकों को प्रतिमाह रु. 251/- अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने की प्रबंधक द्वारा घोषणा की गयी जो 90 प्रतिशत या उससे अधिक बच्चों की उपस्थित बनाये रखने में सक्षम पाये जायेंगे। 

सम्मानित होने वाले टीचर्स में बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा से संध्या मौर्या, निशा शुक्ला, अरूण कुमार, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी से दीक्षा तिवारी, कविता मेहेर, अरविन्द दीक्षित, बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग से शहाना कुरेशी, माण्डवी श्रीवास्तव, हिमांशु मौर्या, बाल निकुंज विद्यालय डे-बोर्डिंग से रितेश श्रीवास्तव, सुमन कुशवाहा और बाल निकुंज इण्टर कालेज ब्वायज विंग से संजू सैनी, मो. परवेज व उस्मान अली शामिल हैं। इसके साथ ही सभी शाखाओं से दि बेस्ट इंचार्ज बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता एवं उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह और दि बेस्ट ड्राइवर वरिष्ठ बस चालक नरेन्द्र यादव को चुना गया। इस अवसर पर कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, समस्त प्रिंसिपल, इंचार्ज एवं शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ