Pages

लखनऊ में Corona ने फिर बढ़ाई चिंता, बचाव के लिए यहां लगवा सकते हैं बूस्टर डोज

लखनऊ। लखनऊ में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। संक्रमण बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।शुक्रवार को 148 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इसमें 84 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल हैं। कुल 68 मरीजों को कोरोना संक्रमण से राहत मिली है। फिलहाल 585 सक्रिय मरीज हैं। इससे पहले 29 जून को 158 लोगों में कोरोना वायरस मिला था।

दूसरी तरफ, अभी भी काफी संख्या में लाभार्थियों ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। ऐसे में वंचित लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगाने के लिए जगह-जगह कैम्प लगाया जा रहा है। इसी क्रम में 7 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहाकि सभी लोग अपना टीकाकरण अवश्य कराये, क्योकि कोविड की लडाई में टीकाकरण ही एक कारगर हथियार है। जागरूक बने स्वंय भी कोविड टीका लगवाये और दूसरो को भी कोविड टीका लगवाने हेतु जागरूक करे। 

डा. एमके सिंह (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण, नोडल अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन) ने कहा कि कोविड टीका सभी आयु वर्ग के लिए सुरक्षित है। कोविड टीकाकरण कराने के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन की अवश्य करे। डा. एमके सिंह ने बताया कि 7 अगस्त को जनसामान्य को कोविड वैक्सीन की निशुल्क प्रिकॉसन डोज लगाने के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाएगा। एसजीपीजीआई, केजीएमयू, डा. आरएमएल इंस्टीट्यूट, डा. एसपीएम चिकित्सालय, बलरामपुर चिकित्सालय, लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय, बीआरडी चिकित्सालय महानगर, आरएसएम चिकित्सालय साढामऊ, संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज, वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय, वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (नगरीय/ग्रामीण), रविवार को आयोजित होने वाले समस्त आरोग्य मेलो के साथ ही 69 चिन्हित स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उक्त वैक्सीनेशन में प्रिकॉसन डोज के साथ-साथ 12 से 14 एवं 14 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ