Pages

नगर निगम के आरआर विभाग पहुंचीं कमिश्नर, एक एजेंसी को मिलेगा मैन पावर का काम

  • कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान को युद्ध स्तर पर कराने के निर्देश

लखनऊ। कमिश्नर डा0 रोशन जैकब ने बुधवार को केन्द्रीय कार्यशाला आर0आर0 विभाग (नगर निगम) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गाड़ियों की स्थिति तथा गाड़ियों की संख्या के बारे में विधिवत चर्चा की गई,  कमिश्नर ने कहा सभी गाड़ियों में जीपीएस शत-प्रतिशत लगाना सुनिश्चित किया जायें। मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रशंसा/सराहना की।


मण्डलायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कर्मचारियों के वेतन लंबित हैं उनका भुगतान युद्ध स्तर पर कराया जाये और साथ ही साथ जो भी नई गाड़ियां यहां पर खड़ी हैं उनको जोनवार डिवाइड करके साफ-सफाई व्यवस्था में लगाना सुनिश्चित किया जाये। साफ-सफाई कर रहे कर्मचारियों को ड्रेसकोड/जिस पर स्लोगन लिखा हो, उपलब्ध कराया जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त, इन्द्रजीत सिंह, मुख्य अभिंयता आर0आर0 विभाग सम्बन्धित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।



कमिश्नर ने यह दिए निर्देश 

- नगर निगम के कुल 794 वाहनों को कार्य योग्य बनाकर उनको डेन्ट-पेन्ट कराया।

-. कुल 108 निष्प्रयोज्य वाहनों में से 48 वाहनों को निष्प्रयोज्य बनाया गया है उनमें तत्काल कार्यवाही करते हुए शेष 60 वाहनों को भी निष्प्रयोज्य किया जाये अथवा मरम्मत कराया जाये।

- कार्यशाला परिसर के टूटे गेट, बाउन्डरी एवं टीन सेड की मरम्मत अथवा निर्माण कार्य कराया जाये।

- केन्द्रीय कार्यशाला मे खडे 09 रोड स्वीपिन्ग तथा 10 बैट्री ऑपरेटेड रोड स्वीपिन्ग मशीनों के रूट निर्धारित करते हुए समस्त औपचारिकताए पूर्ण कर बारिश के बाद उनको उन निर्धारित रूटो पर चलाया जाये ।

-  आउट सोर्सिंग एजेंसियों द्वारा भुगतान प्राप्त करने के बाद भी कर्मचारियों को वेतन नही दिया गया है ऐसी स्थिति मे एजेन्सियों की बैठक कर एक ही एजेन्सी को भविष्य के लिए निर्धारित किया जाये।

-  ईन्धन से सम्बंधित फ्लीट कार्ड प्रोग्राम की व्यवस्था को अतिशीघ्र लागू किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ