Pages

बाल निकुंज : छात्राओं को महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा के सभागार में मंगलवार को महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। लखनऊ कमिश्नरेट के सहयोग से आयोजित संगोष्ठी में छात्राओं संग महिला सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी साझा कर उनमें सुरक्षा की भावना को मजबूत किया गया। एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार ने कहाकि इंटरनेट का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें और सोशल मीडिया पर आने वाले फर्जी मैसेजों व लिंक को स्वीकार करने से बचे। यदि किसी भी बच्ची को कोई भी समस्या आती है तो घबराएं नहीं, डरे नहीं बल्कि 1090, 181, 112 की मदद लें। उन्होंने पिंक पुलिस बूथ के बारे में भी विस्तार से बताया। 

उन्होंने कहा कि आसमान में उड़ान भरनी हो या देश की सुरक्षा करनी हो, हर क्षेत्र में बेटियां तरक्की कर रहीं है। आप सब भी मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि यदि कभी हेल्प लाइन नम्बर रिसीव नहीं हो पा रहा है तो आपको निराश नहीं होना है बल्कि पिकप होने तक आप डाॅयल करते रहें और अपनी सही लोकेशन बताने का प्रयास करें। यदि कभी रात में अनजान जगह पर फंस गये हैं और कोई टैक्सी न मिल पा रही हो तो भी आप परेशान न होकर 112 पर काॅल करके सहायता प्राप्त कर अपने मंतव्य तक पहुंच सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव अनिल सिंह ने कहाकि यदि कोई परेशान कर रहा है या कोई अन्य समस्या हो उसे अपने माता पिता व टीचर्स से जरूर शेयर करें। जरूरत पड़ने पर 1090 व 112 पर सूचना दे, तत्काल मदद मिलेगी। 

बाल निकुंज के एमडी एचएन जायसवाल ने कहाकि बहन बेटियों को सम्मान देना हम सभी की जिम्मेदारी है। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि नारी ही नारी को प्रताड़ित कर रही है जिसे खत्म करने की जरूरत है। इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा। संगोष्ठी में एमडी एचएन जायसवाल, कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला, पत्रकार शम्भू शरण वर्मा, चौकी इंचार्ज अमित साहू, सब इंस्पेक्टर शिवानी महिला कांस्टेबल किरन, कंचन, संस्प्रति और अर्पिता राय सहित स्टूडेंट्स व टीचर्स उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ