Pages

ब्रह्मसागर के प्रतिनिधिमंडल ने अक्षय पात्र संस्थान का किया भ्रमण

लखनऊ। भगवान श्री कृष्ण की भक्ति और उनके संदेश को देश–विदेश में जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (ISKCON) द्वारा संचालित अक्षय पात्र फाऊंडेशन अत्याधुनिक सुविधाओं एवं तकनीक से सुसज्जित रसोई जो कि अक्षय पात्र कक्षा की भूख को खत्म करने और स्कूलों में अधिक बच्चों (नामांकन) को आकर्षित करने पर केंद्रित है। हर स्कूल के दिन एक पौष्टिक, पौष्टिक मध्याह्न भोजन खिलाकर उन्हें स्कूल में रखना (ड्रॉपआउट दर को कम करना) सुनिश्चित करता है। यह भारत सरकार और सभी विभिन्न राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में है।

अक्षय पात्र फाऊंडेशन के बुलावे पर शुक्रवार को ब्रह्मसागर के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन संतोष कुमार द्विवेदी की अगुवाई में 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने नादरगंज औद्योगिक विकास क्षेत्र में स्थित उनके कार्यालय और अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित रसोई कारखाने में विजिट कर उनके द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके स्टॉफ को अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए।
ब्रह्मसागर के सभी मेहमानों को स्वादिष्ट भोजन प्रसाद कराया गया और अक्षय पात्र फाऊंडेशन के स्वामी रसराज कृष्णदास जी ने श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर कैप्टन संतोष कुमार द्विवेदी सहित सभी सदस्यों को सम्मानित किया। अक्षय पात्र फाऊंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी दिनेश शर्मा ने पूरी फैक्ट्री का भ्रमण कराया और कैसे रसोई में सभी उत्पाद बनते हैं व कैसे उनकी पैकिंग करके प्रतिदिन समय से लाखों बच्चों को स्कूल में भोजन परोसा जाता है, इसकी विस्तार से जानकारी दी।
ब्रह्मसागर के आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल में संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन संतोष कुमार द्विवेदी, संरक्षक टीपी पाठक, वरिष्ठ आईएएस, उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष और आईएएस सेनि राम मनोहर मिश्र, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमिल द्विवेदी, राष्ट्रीय महामंत्री डीएस पांडेय, राष्ट्रीय महिला महामंत्री श्वेता शुक्ला, राष्ट्रीय अध्यक्ष संचार एवं तकनीकी सेवा पीएन बालिया और विजिट के सूत्रधार व वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्र शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ