Pages

प्रदेश के सभी जनपदों में सम्मानित किए जाएंगे व्यापारी और समाजसेवी - संदीप बंसल

लखनऊ। व्यापारी समाज द्वारा 3 सितंबर को पिछले 21 वर्षों से व्यापारी दिवस के रूप में लगातार आयोजित किया जा रहा है। इन मौकों पर बीते वर्षों में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री राम प्रकाश, कल्याण सिंह, अखिलेश यादव, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री सहित कई वरिष्ठ नेता मंत्री शामिल होते रहे है। विश्व एवं देश के अन्य महत्वपूर्ण दिवसों की तरह व्यापारी वर्ग को भी महत्व देते हुए सरकार द्वारा व्यापारी दिवस आयोजित किया जाए इसके लिए व्यापारी समाज निरंतर प्रयत्नशील है। इसी कड़ी में 3 सितंबर को उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में व्यापारी दिवस का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर व्यापारियों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के विशिष्ट महानुभावों को सम्मानित भी किया जाएगा। उक्त जानकारी शुक्रवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने दी।

प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में संदीप बंसल ने कहाकि भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाना व्यापारी दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उद्योग लगे, व्यापार बढ़ता जाए, इसके लिए उद्योग व्यापार की जो भी बाधाएं हैं उनका जड़ से निदान हो, उद्योग और व्यापार प्रारंभ करने से लेकर उसको आगे ले जाने में सुगमता रहे इसलिए व्यापारी दिवस को आयोजित किया जा रहा है। ताकि सरकार प्रशासन राजनेता और समाज सभी उद्यमी व्यापारी के महत्व को ठीक से समझ सके। संदीप बंसल ने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापारी दिवस कार्यक्रम सहकारिता भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, बतौर विशिष्ट अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया एवं संगठन के मुख्य संयोजक दिल्ली से चलकर के आने वाले सुधीर बंसल मौजूद रहेंगे।
 संदीप बंसल ने बताया कि संगठन के 29वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी जनपदों में 29 विशिष्ट जनों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, जावेद बैग, आकाश गौतम अनिता जयसवाल, नवीन भसीन, अश्वन वर्मा, अनुज गौतम उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ