Pages

रेड ब्रिगेड : बेटियों ने लिया हिंसा मुक्त जीवन के लिए संकल्प

अभियान में 10,000 लड़कियां और महिलाएं भाग लेंगी

10 अलग अलग स्थानों पर हुआ कार्यक्रम
लखनऊ। रेड ब्रिगेड, लखनऊ लंबे समय महिलाओं पर होने वाली हिंसा के खिलाफ काम करता रहा है और सशक्त सामूहिक आवाज को मजबूत करता रहा है। इसी कड़ी में ‘हिंसा मुक्त जीवन’ के लिए, महिलाओं की सामूहिक आवाज के लिए 12 दिवसीय अभियान 21 सितंबर (अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस) से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को भगवनदीन शिवराम इन्टर कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रीता सिंह ने छात्राओं को समाज में महिलाओं की स्थिति बताते हुए कहाकि मानव जीवन में हिंसा और अशांति का प्रसार व्यापक और गहरा होता जा रहा है। देश से लेकर दुनिया भर में हिंसक प्रवृत्तियां बढ़ती जा रही है, हिंसा कहीं हो, किसी द्वारा हो, कोई भी वजह से हो, उसका दुष्प्रभाव सबसे अधिक महिला पर ही पड़ता है। इसीलिए सभी महिलाओं को अधिक सशक्त बनने की ज़रुरत है।
मड़ियांव के कम्युनिटी वेलफेयर एस्सोशिएशन स्कूल में बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद वैदेही फाउंडेशन की फाउंडर रूबी राज सिन्हा ने कहाकि देश-दुनिया जैसे जैसे हिंसा व हिंसक प्रवृत्तियों बढ़ती जा रही हैं, इसको रोकने के लिए भी कोशिशें तेज होती जा रही हैं। ऐसी कोशिशों में महिलाओं को आगे आना होगा, जिससे हम आगे आने वाली हमारी पीढ़ियों को एक बेहतर समाज दें सके। 
अभियान में शांति पब्लिक स्कूल मड़ियांव, कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन, queens inter college, भगवनदीन शिवराम इन्टर कॉलेज मलिहाबाद, आर्य कन्या अन्तर कॉलेज, विनायक नगर समुदाय, अकबर नगर समुदाय, भक्तियर नगर समुदाय, U.P.S. BKT, जीनियस इन्टर कॉलेज, बेस्ट स्कॉलर इन्टर कॉलेज इत्यादि स्कूलों ने भागीदारी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ