लखनऊ। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रोटरी क्लब आफ लखनऊ खास द्वारा हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अनिकेत ने पहल करते हुए सबसे पहले रक्तदान किया उसके बाद 25 रक्तदाताओं ने जनहित में महादान किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अनिकेत ने ब्लड डोनर्स का आभार जताया और कहाकि रोटरी क्लब सदैव समाजिक सरोकारों मे अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। ब्लड डोनेशन इन्हीं सेवाओं की एक श्रृंखला है, ब्लड डोनेशन से हमने लाखों जिंदगियां बचाई हैं।
इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अनिकेत अनी, पूर्व अध्यक्ष रो. दिलीप बाजपेयी, रो. एके सक्सेना एवं मदालसा बाजपेयी उपस्थित रहे। क्लब ने सभी डोनर्स के लिए फ्रूट जूस, फल, बिस्कुट व पानी की व्यवस्था की और सभी ब्लड डोनर्स को सार्टिफिकेट दिया गया। हिंद कालेज की ब्लड बैंक इंचार्ज डा. आरती भट्टाचार्य व उनके स्टाफ ने इसमें पूरा सहयोग दिया। कैंप में मेडिसिन, पैथोलॉजी और सर्जरी के चिकित्सक ने भी रक्तदान किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल के स्टूडेंट्स ने भी डोनेशन देकर अपना योगदान दिया।
0 Comments