Pages

नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय का रजत जयंती समारोह 24 से

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रजत जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां - बौद्धिक, शैक्षिक, क्रीडा सम्बन्धित, सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1997 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं लखनऊ के तत्कालीन सांसद स्व. अटल बिहारी वाजपेई के कर कमलों द्वारा की गई थी। अपनी 25 वर्षों की यात्रा में महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए छात्राओं एवं अभिभावकों में लोकप्रिय रहा है। 99 छात्राओं के स्नातक कक्षाओं के साथ प्रारंभ महाविद्यालय में वर्तमान में लगभग 2500 छात्राएं अध्ययनरत हैं और स्नातकोत्तर स्तर पर 5 विषयों में अध्यापन किया जा रहा है। 

रजत जयंत समारोह के अंतर्गत द्वि-दिवसीय (24 एवं 25 सितम्बर, 2022) अटल बिहारी वाजपेई को समर्पित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ के साथ संयुक्त तत्वावधान किया जा रहा है। उक्त सुअवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय, निदेशक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग भारतीय रिजर्व बैंक मुंबई विनीत श्रीवास्तव, क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, नव-नालंदा विश्वविद्यालय बिहार के प्रोफेसर विजय कर्ण एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू, लखनऊ प्रोफेसर मनोरमा सिंह अपनी गौरवमई उपस्थित रहेंगे। 28 एवं 29 सितम्बर को अंतरमहाविद्यालयी, बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। 30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को उन्मेष कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। जिसके अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, मूक अभिनय, घट सज्जा, कोलाज मेकिंग, किस्सागोई, काव्य पाठ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। विगत वर्षों में उक्त आयोजन छात्राओं एवं अभिभावकों में न केवल लोकप्रिय रहा वरन् छात्राओं के बहुमुखी व्यक्तित्व के विकास में सहायक भी रहा है। उक्त समस्त आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी के निर्देशन में आयोजित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ