Pages

आईटी कॉलेज में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आगाज

लखनऊ। आईटी कॉलेज में मंगलवार को बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम कराया गया। कॉलेज गीत के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में कॉलेज प्रेसिडेंट डॉ. ईएस चार्ल्स ने नैतिक शिक्षा और शिक्षा के महत्व को बताते हुए उदबोधन दिया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वी प्रकाश ने नई छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की अनुशासन आदि परंपराओं से अवगत कराया। प्राचार्या ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार से अनुशासित रहने और महाविद्यालय परिसर की सफाई पर ध्यान देने के लिए विशेष रूप से कहा। उन्होंने संक्षेप में नयी शिक्षा नीति के बारे में भी बताया। तत्पश्चात पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को एनसीसी, एनएसएस, एसजीए, एससीएम, कॉलेज गतिविधियों आदि के बारे में बताया गया। दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बुधवार को भी कॉलेज स्पोर्ट, अवार्ड सेरेमनी, इंटरनल असेसमेंट आदि की जानकारी दी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ