Pages

लखनऊ मेट्रो : स्टूडेंट्स संग मेट्रो यात्रियों ने बुक फेयर में खरीदी पुस्तकें

लखनऊ। हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर पुस्तक लेखन विधि एवं पुस्तक पाठन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमे लेखक आशुतोष सिंह द्वारा लिखित पुस्तक "साम्राज्य" पर लेखक अमित तिवारी ने उनसे चर्चा की। आशुतोष सिंह ने बताया कि किस तरीके से किसी किताब को लिखने से पहले उसके बारे मे गहन शोध कि आवश्यकता होती है। प्रोग्राम में कौशांबी से आए हुए एम.डी. बालिका इंटर कॉलेज स्कूल के बच्चे जो की मेट्रो दर्शन को आए थे उन्होने भी इस प्रोग्राम को अटेंड किया साथ ही बहुत से मेट्रो यात्रियों ने भी इसमें भाग लिया और लेखकों द्वारा हस्ताक्षर सहित पुस्तकें खरीदी। 

इस मौके पर अमित तिवारी ने लेखक आशुतोष सिंह से उनके द्वारा लिखी गयी किताब "साम्राज्य" के बारे मे जानना चाहा तथा उनकी इस किताब के ऊपर कुछ प्रश्न भी पूछे। साथ ही मेट्रो यात्रियों ने भी यह जानना चाहा की अगर वो कुछ लिखते है, तो उसको कैसे प्रकाशित किया जा सकता है। जिसके बारे मे लेखक आशुतोष सिंह ने बहुत विस्तार पूर्वक उनको बताया कि सबसे पहले आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करें ओर फिर उसी दिशा मे पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़े। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर 4 दिसम्बर तक बुक फेयर प्रदर्शनी लगी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ